राइसग्राम प्रदर्शन के तहत कृषि अधिकारियों ने खेतों में उतरकर कतारबद्ध धान रोपे, किसानों को कतार रोपण के तकनीक से कराया अवगत*पाली से ज्ञान शंकर तिवारी

कोरबा/पाली:- कृषि विभाग की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (अनाज) योजना के तहत खरीफ वर्ष 2025- 26 के लिए राइसग्राम क्लस्टर प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस योजना के अंतर्गत पाली विकासखंड के 50 हेक्टेयर में इस प्रदर्शन का लक्ष्य आबंटन हुआ है। प्रदर्शन आयोजन हेतु ग्राम नवापारा, पुलालीकला और मुंढाली के लगभग 50 किसानों को उक्त महत्वाकांक्षी योजना के लिए चयनित किया गया है। जहां ब्लाक कृषि अधिकारियों ने जाकर खेतों में कतार रोपण कर किसानों को इस तकनीक से अवगत कराया गया।

राइसग्राम क्लस्टर प्रदर्शन एक ऐसी पहल है, जिसका उद्देश्य किसानों को उन्नत तकनीकों के जरिए धान की खेती में बेहतर उत्पादन और गुणवत्ता हासिल करने में मदद करना है। इस योजना के तहत एमटीयू 1156 किस्म के धान बीज 75 किलो प्रति हेक्टेयर के हिसाब से किसानों के प्रदर्शन रकबा अनुसार उपलब्ध कराया गया है। इस किस्म को क्षेत्र की मिट्टी और जलवायु के लिए उपयुक्त माना जाता है। वर्तमान में इन गाँवों में जोर- शोर से चल रहे धान की रोपाई के दौरान बीते 2 अगस्त को वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पाली अजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने नवापारा गाँव का दौरा किया। टीम में शामिल ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (आरएईओ) एम.एस. गोंड, नवीन कुमार जायसवाल, महेश कुमार और प्रदर्शन प्रभारी ए. एल. मरकाम ने राइसग्राम प्रदर्शन के लिए चयनित खेतों का जायजा लिया और वहाँ कतार रोपण (लाइन रोपाई) की तकनीक का उपयोग कर रही महिला किसानों से मुलाकात की। टीम ने न केवल खेतों में जाकर धान की रोपाई का निरीक्षण किया, बल्कि महिला किसानों को कतार रोपण की तकनीक के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही खेतों में उतरकर कतारबद्ध धान की रोपाई की और उपस्थित किसानों को इस उन्नत तकनीक के फायदे बताए। कतार रोपण से न केवल खेती में समय और मेहनत की बचत होती है, बल्कि फसल की पैदावार भी बढ़ती है। किसानों को प्रोत्साहित करते हुए टीम ने इस योजना के तहत उपलब्ध संसाधनों और तकनीकी सहायता के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याएँ और अनुभव साझा किए, जिनका समाधान मौके पर ही सुझाया गया।

  • Manoj Thakur

    Related Posts

    रक्षा बंधन पर डॉ. अंजना सिंह ने वृक्षों को राखी बांधकर लिया संरक्षण का संकल्प

    “पेड़ बचाओ, जीवन सजाओ — प्रकृति की राखी हम सबको बांधनी है।”अंजना लोकसदन कोरबा। समाजसेवी, अंतरराष्ट्रीय कवयित्री एवं गोल्डन बुक होल्डर, ऑल इंडियन लायनेस क्लब की वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ.…

    Continue reading
    दोस्त ने मोबाइल मांगा, नहीं दिया तो चाकू घोंपकर मर्डर:दोनों दोस्त साथ में जल चढ़ाने बाबाधाम गए थे

    बिलासपुर।’ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दोस्त ने अपने ही साथी के सीने में चाकू घोंपकर उसे मार डाला। दोनों दोस्तों के बीच मोबाइल को लेकर विवाद था। शुक्रवार (8…

    Continue reading

    अन्य खबरे

    रक्षा बंधन पर डॉ. अंजना सिंह ने वृक्षों को राखी बांधकर लिया संरक्षण का संकल्प

    रक्षा बंधन पर डॉ. अंजना सिंह ने वृक्षों को राखी बांधकर लिया संरक्षण का संकल्प

    दोस्त ने मोबाइल मांगा, नहीं दिया तो चाकू घोंपकर मर्डर:दोनों दोस्त साथ में जल चढ़ाने बाबाधाम गए थे

    दोस्त ने मोबाइल मांगा, नहीं दिया तो चाकू घोंपकर मर्डर:दोनों दोस्त साथ में जल चढ़ाने बाबाधाम गए थे

    हिड़मा की गार्ड ने गृहमंत्री विजय शर्मा को बांधी राखी:सरेंडर करने के बाद दंतेश्वरी फाइटर्स में है

    हिड़मा की गार्ड ने गृहमंत्री विजय शर्मा को बांधी राखी:सरेंडर करने के बाद दंतेश्वरी फाइटर्स में है

    रक्षाबंधन पर टूटा मासूम का सपना, सुरक्षा चूक से छात्रा की मौत।

    रक्षाबंधन पर टूटा मासूम का सपना, सुरक्षा चूक से छात्रा की मौत।

    छत्तीसगढ़ के युवक को आया कोहली-डिविलियर्स का कॉल:क्रिकेटर पाटीदार का नंबर हुआ अलॉट; 15 दिन तक सेलिब्रिटिज से बात

    छत्तीसगढ़ के युवक को आया कोहली-डिविलियर्स का कॉल:क्रिकेटर पाटीदार का नंबर हुआ अलॉट; 15 दिन तक सेलिब्रिटिज से बात

    ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 5 जेट गिरे थे:वायुसेना चीफ बोले- PAK को भारी नुकसान पहुंचाया

    ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 5 जेट गिरे थे:वायुसेना चीफ बोले- PAK को भारी नुकसान पहुंचाया