
✍️ भागीरथी यादव
नुक्कड़ नाटक और चलित थाना के माध्यम से ग्रामीणों को किया गया जागरूक
चिरमिरी। सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत खड़गवां पुलिस द्वारा साप्ताहिक बाजार के अवसर पर ग्राम आमाडांड में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थानीय थाना प्रभारी सुनील तिवारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन और विद्यालय के छात्र-छात्राओं के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
साप्ताहिक बाजार में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी को देखते हुए पुलिस ने नुक्कड़ सभा और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का संदेश सरल व प्रभावशाली तरीके से आमजन तक पहुंचाया। छात्र-छात्राओं ने अपने नाट्य प्रदर्शन के जरिए बताया कि हेलमेट पहनना सिर्फ कानून का पालन नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा है, वहीं नशे की हालत में वाहन चलाना स्वयं के साथ-साथ दूसरों के लिए भी घातक हो सकता है।
कार्यक्रम के दौरान यातायात संकेतों का पालन, मोबाइल फोन का उपयोग न करने, वाहन के सभी दस्तावेज साथ रखने और नियमों के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने पर विशेष जोर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे हेलमेट को मजबूरी नहीं, सुरक्षा की आवश्यकता समझें और दुर्घटना की स्थिति में भयमुक्त होकर घायलों की सहायता करें।
इस अवसर पर ग्राम आमाडांड के पारा वार्ड क्रमांक-05 में चलित थाना का भी आयोजन किया गया। इसमें ग्राम सरपंच श्रीमती जमुनी बाई, उप सरपंच दुर्गावती, वार्ड पंच प्रेमकुंवर, राजकुमारी, विष्णु, जितेंद्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। पुलिस स्टाफ द्वारा ग्रामीणों को यातायात जागरूकता के साथ-साथ साइबर अपराध, साइबर ठगी से बचाव, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी न बैठाने, नाबालिगों को वाहन न देने, वैध ड्राइविंग लाइसेंसधारी को ही वाहन चलाने देने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने तथा बीमा, रजिस्ट्रेशन, फिटनेस और प्रदूषण प्रमाण पत्र जैसे सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखने की जानकारी दी गई।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है और नियम तोड़ने पर चालान भी काटे जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य दंड नहीं, बल्कि सुरक्षित और जिम्मेदार यातायात संस्कृति को बढ़ावा देना है।






