कोरबा – कोरबा जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, गुरुवार की शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। पाली थाना क्षेत्र के बांधाखार नुनेरा गांव के समीप सड़क हादसा हुआ, जिसमें नोनबिर्रा निवासी जितेंद्र कुमार को गंभीर रूप से घायल हो गया.जानकारी के अनुसार यह घटना शाम 6 बजे की बताई जा रही है.एक युवक पाली की ओर से नोनबिर्रा अपने घर लौट रहे थे.इसी दौरान महामाया इलेक्ट्रॉनिक्स के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर ने ठोकर मार दी,हादसे में बाइक पर सवार जितेन्द्र कुमार पिता छतराम उम्र 26 वर्ष बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल एंबुलेंस से इलाज के लिए पाली अस्पताल ले जाया गया।निजी काम से पाली आए हुए थे और बाइक से अपने गांव नोनबिर्रा लौट रहे थे तभी बांधाखार नुनेरा के बीच पहुंचे हुए थे कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने ठोकर मार दी। जिससे गंभीर रूप घायल हो गए।








