
✍️ भागीरथी यादव
चिरमिरी।
थाना चिरमिरी के थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने और जन-जागरूकता के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की व्यापक सराहना हो रही है। इन्हीं प्रयासों के चलते विभिन्न समाजों एवं संस्थाओं ने अलग-अलग अवसरों पर थाना प्रभारी को सम्मानित किया।
श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व के अवसर पर निकाले गए नगर संकीर्तन के दौरान चिरमिरी क्षेत्र में सट्टा, जुआ, कबाड़ जैसी अवैध आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, यातायात जागरूकता एवं साइबर अवेयरनेस के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए गुरुद्वारा सभा द्वारा थाना प्रभारी विजय सिंह को शाल एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के अवसर पर मुस्लिम समाज की कमेटी ने भी थाना क्षेत्र में मजबूत पुलिसिंग, सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने और प्रभावी कार्यप्रणाली के लिए थाना प्रभारी चिरमिरी का सम्मान किया।
वहीं स्वामी आत्मानंद स्कूल, गोदरीपारा में आयोजित साइबर एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भी थाना प्रभारी के प्रयासों की सराहना करते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
कार्यक्रमों में उपस्थित नागरिकों ने कहा कि थाना प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में चिरमिरी क्षेत्र में पुलिस-जन सहयोग और अधिक मजबूत हुआ है। अपराध नियंत्रण के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता को भी नई दिशा मिली है, जो बेहतर और सुरक्षित समाज की ओर एक सकारात्मक कदम है।






