
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के खिलाफ रायपुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पुलिसकर्मियों के घरों में घुसकर धमकी देने और भड़काऊ बयान देने का आरोप उनके ऊपर लगाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, वीडियो सामने आने के बाद राज्य सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद रायपुर थाने में उनके खिलाफ धमकी, आपराधिक भयादोहन और शांति भंग करने से जुड़े प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की तकनीकी जांच भी कराई जा रही है और आवश्यकता होने पर अन्य धाराएँ भी जोड़ी जा सकती हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था तोड़ने या सरकारी कर्मचारियों को धमकाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी नीति अपनाई जाएगी।
इस घटना के बाद राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में बहस तेज हो गई है,






