Loksadan। कोरबी चोटिया:- जिले के सरहदी एवं पसान थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दुल्लापुर, में पिछले लगभग 5 वर्षों से सड़क मार्ग की निर्माण हुआ है तब से कोरबी चौकी के ग्राम पिपरकुंडा, एवं पिपरिया, में घनी आबादी क्षेत्र होने के कारण मार्ग के दोनों ओर मकान निर्माण होने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटना में इजाफा हो रहा है ग्रामीण दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं सकरी मार्ग एवं अंधा मोड़ होने से मोटरसाइकिल सवार तथा वाहनों की तेज रफ्तार के कारण। दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।
ऐसा ही एक घटना दिनांक 4 सितंबर गुरुवार को ग्राम दुल्लापुर के सरपंच निवास उजित राम, घर के सामने घटित हुई जिसमें मोटरसाइकिल में सवार होकर पिपरिया की ओर जा रहे स्थानीय दुल्लापुर निवासी छत्रपाल पिता राम प्रसाद उम्र 40 वर्ष जाति गोड़, उसके पीछे बैठे लक्ष्मन पिता चरन सिंह गोड़ उम्र 40वर्ष ने पिपरिया,की ओर से आ रही ट्रेलर क्रमांक सी. जी.10 बी डब्ल्यू 0184 के चालक दिनेश डाहिया, उम्र 30 ने तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए क्षत्रपाल सिंह, एवं लक्ष्मन सिंह, को सामने से ठोंक दिया जिससे वे दोनों घायल हो गए, जिसकी सुचना तत्काल स्थानीय पुलिस चौकी में आकर दर्ज कराई गई.