Loksadan। पाली,डूमरकछार–दीपका मार्ग पर स्थित ग्राम धौराभाठा के पास सड़क पर एक दुर्लभ अजगर सांप की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह विशालकाय अजगर तेज रफ्तार से गुजर रहे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे ने न सिर्फ वन्यजीवों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि जिम्मेदार विभागों की उदासीनता को भी उजागर किया है।
घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद वन विभाग को इसकी कोई भनक नहीं लगी, और अजगर का शव अब भी सड़क पर पड़ा हुआ है। बारिश के कारण शव सड़ने लगा है, जिससे चारों ओर दुर्गंध फैल रही है। स्थानीय लोग बताते हैं कि इससे न केवल सड़क पर आवागमन में असुविधा हो रही है, बल्कि बदबू के कारण स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी उत्पन्न हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते विभाग ने कार्रवाई की होती, तो दुर्गंध और संक्रमण जैसी समस्या उत्पन्न नहीं होती। यह घटना वन्यजीव संरक्षण और सड़क पर वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता को उजागर करती है। स्थानीय जन प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।