
बिलासपुर :- विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर 10 दिसंबर 2025 को ग्राम पंचायत अमने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी तथा सचिव अनिल कुमार चौहान के निर्देशन में संपन्न हुआ।

शिविर की अध्यक्षता तालुका विधिक सेवा समिति कोटा की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति बरवा ने की। उन्होंने मानवाधिकारों के महत्व, महिलाओं के कानूनी संरक्षण, घरेलू हिंसा अधिनियम, साइबर अपराध जागरूकता, निःशुल्क विधिक सहायता और आगामी नेशनल लोक अदालत के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कानूनी जानकारी का अभाव अक्सर व्यक्ति को उसके अधिकारों से दूर कर देता है, इसलिए ऐसे शिविर अत्यंत आवश्यक हैं।
पैरा लीगल वॉलंटियर विवेक कुमार गेरे और संदीप मिश्राम ने ग्रामीणों को व्यवहारिक कानूनी सलाह दी। सरपंच, उपसरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
लाभार्थी:
महिला – 25
पुरुष – 30
कुल – 55
ग्रामीणों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने कई कानूनी संदेहों का समाधान प्राप्त किया।






