
✍️ भागीरथी यादव
रायगढ़। जिले के गढ़उमरिया स्थित शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब छात्रों ने स्कूल प्रबंधन के फैसले के विरोध में ओडिशा–रायगढ़ मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। नवपदस्थ प्राचार्य द्वारा शिक्षकों को हटाने के आदेश से नाराज छात्र-छात्राएं मंगलवार सुबह सड़क पर उतर आए और जमकर नारेबाजी की।
छात्रों का आरोप है कि नए प्राचार्य ने बिना किसी स्पष्ट जानकारी के उनसे हस्ताक्षर कराए और उन्हीं हस्ताक्षरों का उपयोग शिक्षकों को हटाने के लिए किया जा रहा है। छात्रों ने इसे फर्जी और मनमाना कदम बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया।
शिक्षकों से भावनात्मक जुड़ाव, भविष्य को बताया खतरे में
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि वे अपने शिक्षकों से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं और अचानक शिक्षकों को हटाना उनकी पढ़ाई और भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ है। छात्रों का कहना था कि किसी भी निर्णय से पहले उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया, जिससे उनमें आक्रोश है।
प्रशासन मौके पर, SDM के आश्वासन के बाद शांत हुआ मामला
चक्काजाम की सूचना मिलते ही एसडीएम महेश शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत की। काफी समझाइश के बाद एसडीएम ने आश्वासन दिया कि फिलहाल किसी भी शिक्षक को नहीं हटाया जाएगा। इस भरोसे के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद छात्रों ने अपना आंदोलन समाप्त किया।
यातायात हुआ बाधित, वाहनों की लगी लंबी कतार
गढ़उमरिया मार्ग ओडिशा को जोड़ने वाला प्रमुख सड़क मार्ग है, जिस पर दिनभर हजारों वाहन गुजरते हैं। चक्काजाम के चलते ओडिशा की ओर जाने वाले मार्ग पर छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई। आंदोलन समाप्त होने के बाद ही यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी।





