
✍️ भागीरथी यादव
रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धौराभाठा गांव में जिंदल उद्योग को आवंटित गारे–पेलमा सेक्टर-1 कोल ब्लॉक में भू-अधिग्रहण और प्रस्तावित उत्खनन परियोजना के विरोध में ग्रामीणों का आंदोलन उग्र हो गया। सीएचपी चौक पर धरने पर बैठे ग्रामीणों को हटाने पहुंची पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
स्थिति उस वक्त और बिगड़ गई जब आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर खड़ी एक बस में भी तोड़फोड़ की गई। हिंसा में महिला थाना प्रभारी कमला पुसाम गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

घटना के बाद इलाके में भारी तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गांव और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
ग्रामीणों का आरोप है कि बिना उनकी सहमति और उचित मुआवजे के जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है, जिससे उनकी आजीविका और भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है। वहीं प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
फिलहाल हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।






