
✍️ भागीरथी यादव
छत्तीसगढ़ शासन ने कोण्डागांव जिले के विकासखंड बस्तर के मुण्डागुड़ा में सिंचाई व जल संरक्षण को सुदृढ़ करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। जल संसाधन विभाग द्वारा गोखड़ नाला पर एनीकट सह उद्वहन सिंचाई योजना के निर्माण के लिए 4 करोड़ 21 लाख 35 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस महत्वपूर्ण परियोजना के पूर्ण होने पर क्षेत्र में जल संवर्धन, निस्तारी तथा पेयजल आपूर्ति में उल्लेखनीय सुधार होगा। साथ ही किसानों को बड़ी राहत देते हुए सोलर संयंत्र और पाइप डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के माध्यम से 85 हेक्टेयर खरीफ क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
योजना के कार्यों के निष्पादन की ज़िम्मेदारी जल संसाधन विभाग, जगदलपुर के मुख्य अभियंता को सौंपी गई है। इस नई स्वीकृति से बस्तर क्षेत्र में कृषि उत्पादकता बढ़ने की उम्मीद है और जल संकट की समस्या में भी व्यापक सुधार की संभावना जताई जा रही है।






