
लोक सदन
आपने बनाया है तो संवारोगे कब” थीम पर कल भाजपा कार्यालय के सामने जोरदार रैली
मुंगेली- एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल सोमवार को 23वें दिन भी जारी रही। आगर खेल परिसर से रैली निकालकर कर्मचारियों ने पुलघाट स्थित आगर नदी में उतरकर जल सत्याग्रह किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कर्मचारियों का कहना है कि अब वे केवल आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस निर्णय चाहते हैं। जब तक 10 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।

बुधवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी “आपने बनाया है तो संवारोगे कब” थीम पर सवाल रैली निकालकर ज़िला भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे।
जिला अध्यक्ष पवन निर्मलकर ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा चुनावी वादों को भूल चुकी है। “मोदी की गारंटी” के नाम पर संविदा कर्मचारियों को 100 दिनों में नियमित करने का वादा किया गया था, लेकिन 20 महीनों और 160 से अधिक ज्ञापन देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
संघ पदाधिकारी डॉ. शशांक, डॉ. वाद्यकार, डॉ. पाण्डेय और डॉ. भास्कर ने कहा कि कर्मचारियों का गुस्सा अब चरम पर है। यदि जल्द मांगें पूरी नहीं हुईं तो विधानसभा घेराव के साथ-साथ मंत्रियों और विधायकों के घरों के बाहर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।






