व्हिस्की-कारों से लेकर मेकअप सामान तक… भारत-ब्रिटेन की FTA डील से क्या-क्या सस्ता होगा

नई दिल्ली: भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन में उनके समकक्ष कीर स्टार्मर की मौजूदगी में मुहर लगेगी. एफटीए के तहत ब्रिटेन भारत के करीब 99 फीसदी उत्पादों पर टैरिफ को जीरो लेवल तक लाएगा. जबकि भारत ब्रिटेन के 90 फीसदी प्रोडक्ट्स पर टैरिफ को घटाएगा. इससे स्कॉच व्हिस्की से लेकर ब्रांडेड मेकअप का सामान तक सस्ता होगा. भारत के टेक्सटाइल, रत्न-आभूषण, इंजीनियरिंग से लेकर ऑटो सेक्टर को नया बाजार मिलेगा.

Mumbai Local Blast : सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी करने के हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

1.    स्कॉच व्हिस्की सस्ती होगी
ब्रिटेन की स्कॉच व्हिस्की पर टैरिफ 150 से अभी 75 और एक दशक में 40 फीसदी रह जाएगा. यानी 3000 की स्कॉच व्हिस्की की बॉटल 1200 रुपये की हो जाएगी. 4000 रुपये कीमत वाली जिन की बोतल 1600 रुपये में मिलेगी

2. कारें सस्ती होंगी
निसान, टोयोटा से लेकर लग्जरी कारें लोटस-मार्गन बेंटले, जगुआर, लैंडरोवर, मैकलॉरेन और रोल्सरॉयस जैसी कारें सस्ती होंगी. इन पर टैरिफ 100 फीसदी से घटकर 10 प्रतिशत पर आएगा. अमिताभ बच्चन-आमिर खान समेत बड़े सेलेब्रिटी रोल्सरॉयस जैसी कारों के शौकीन रहे हैं. लेकिन टैरिफ और हैवी ड्यूटी बड़ा मुद्दा रहा है.

3. ब्रांडेड कॉस्मेटिक सामान सस्ता होगा
ब्रिटेन की ब्रांडेड कॉस्मेटिक कंपनी लश, द बॉडी शॉप, रिमेल लंदन के सौंदर्य उत्पाद सस्ते होंगे. ब्रिटेन ने भारतीय मेकअप ब्रांड्स मायसन और नयाका से साझेदारी भी की है. इन पर टैरिफ 100 फीसदी से घटकर 10 प्रतिशत पर आएगा. इससे भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी तो अन्य कंपनियां भी दाम घटाने को मजबूर होंगी.

4. चॉकलेट-बिस्किट सस्ते होंगे
भारत ब्रिटेन के खाद्य उत्पादों जैसे चॉकलेट-बिस्किट आदि पर भी टैरिफ को घटाकर न्यूनतम करेगा. Arla Foods, यूनीलीवर और लंदन डेयरी ब्रिटेन की बड़ी फूड प्रोडक्ट्स कंपनियां हैं. मुख्यतया भारतीय कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने भी चीज-घी और पनीर जैसे उत्पादों के लिए दूसरी कंपनियों से करार किया है . इससे ब्रांडेड कंपनियों के डेयरी उत्पाद सस्ते होंगे.

5. भारतीय कपड़ों के लिए नया बाजार
भारत के कपड़ों और अन्य परिधानों पर ब्रिटेन अभी 8 से 12 फीसदी टैरिफ लगाता है, जो अब खत्म हो जाएगा. इससे बांग्लादेश और वियतनाम के मुकाबले ब्रिटेन में भारतीय कपड़े ज्यादा सस्ते होंगे. तिरुपुर, सूरत से लेकर लुधियाना तक टेक्सटाइल इंडस्ट्री को फायदा मिलेगा.

6. भारतीय युवाओं को रोजगार के मौके
ब्रिटेन भारत के सर्विस सेक्टर के लिए नियमों में ढील देगा. कम अवधि के रोजगार के लिए भारत से आने वाले युवाओं को छूट मिलेगी. उनके लिए सोशल सिक्योरिटी टैक्स जैसी जरूरतें नहीं होंगी. इससे योग शिक्षक, शेफ-म्यूजीशियन और अन्य कामों में लगे युवा आसानी से ब्रिटेन जा पाएंगे.

दो रॉल्स रॉयस कारों पर बेंगलुरू में 38 लाख का जुर्माना लगा तो क्यों फंस गए अमिताभ बच्चन और आमिर खान?

7. रत्न-आभूषण से चमड़ा उद्योग को नया बाजार
भारत के रत्न-आभूषण, चमड़ा उत्पादों को ब्रिटेन में नया बाजार मिलेगा. उन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.
इससे सोने-चांदी के आभूषण और चमड़े के उत्पाद ब्रिटेन में सस्ते होंगे. कानपुर-आगरा से लेकर सूरत-मुंबई तक इन उद्योगों को फायदा मिलेगा.

8. इंजीनियरिंग और ऑटो उत्पाद सस्ते
ब्रिटेन भारत निर्मित मशीनरी, इंजीनियरिंग टूल्स, ऑटो पार्ट्स पर आयात शुल्क खत्म करेगा. वहां भारतीय उत्पाद सस्ते होंगे. इससे भारत के लिए ब्रिटेन और यूरोपीय इंडस्ट्रियल सप्लाई चेन में पहुंच बेहतर होगी. पुणे, चेन्नई से लेकर नोएडा-गुरुग्राम तक राहत होगी. भारतीय इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन निर्माताओं को भी राहत मिलेगी.

9. आईटी और पेशेवर सेवाओं सस्ती होंगी
ब्रिटेन भारत के आईटी और पेशेवर सेवा क्षेत्र में वीजा नियमों में ढील देगा. इससे इंजीनियरिंग, आर्किटेक्ट और अकाउंटिंग जैसे सेक्टर में भारतीय पेशेवरों के लिए ब्रिटेन में नए रोजगार के अवसर मिलेंगे. आईटी-फाइनेंस, लॉ और हेल्थकेयर में 60 हजार से ज्यादा नए रोजगार अगले 5 साल में पैदा होंगे.

10. चाय से लेकर बासमती तक निर्यात बढ़ेगा
भारत के कृषि और खाद्य उत्पादों का ब्रिटेन में निर्यात सस्ता होगा. इसमें बासमती चावल, प्रीमियम चायपत्ती, मसाले और समुद्री उत्पाद पर ब्रिटेन आयात शुल्क खत्म करेगा. केरल-बंगाल से लेकर असम और गुजरात तक इसका फायदा दिखेगा. केमिकल, सौर ऊर्जा से लेकर प्लास्टिक तक भारत के इंडस्ट्री को राहत मिलेगी.

  • Related Posts

    लातेहार में हाथियों का कहर: खेत की रखवाली कर रहे युवक की कुचलकर मौत

    ✍️ भागीरथी यादव    लातेहार जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बालूमाथ थाना क्षेत्र के भैसादोन गांव में सोमवार को खेत की रखवाली कर रहे युवक आर्यन उरांव की जंगली हाथी के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।   जानकारी के अनुसार, आर्यन अपने आलू के खेत की रखवाली कर रहा था, तभी हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया। जान बचाने की कोशिश में वह भागा, लेकिन एक हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। शोर मचाने पर हाथी भागे, पर तब तक युवक की जान जा चुकी थी।   सूचना पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल ₹40 हजार का मुआवजा दिया है, जबकि शेष राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देने की बात कही गई है। अधिकारियों का कहना है कि हाथियों को सुरक्षित वन क्षेत्र की ओर खदेड़ने के प्रयास लगातार जारी हैं।   गौरतलब है कि बालूमाथ सहित कई प्रखंडों में महीनों से हाथियों का आतंक जारी है। फसलें बर्बाद हो रही हैं, घर टूट रहे हैं और अब जान का नुकसान भी हो रहा है। ग्रामीणों ने हाथी नियंत्रण और स्थायी समाधान की मांग तेज कर दी है।

    पुलिस की वर्दी में डकैती से दुमका में हड़कंप, सूत्रों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

    ✍️ भागीरथी यादव   दुमका (झारखंड)। झारखंड के दुमका जिले में पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग कर की गई डकैती की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी पंचायत अंतर्गत बाराटोली गांव में बुधवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक परिवार को बंधक बनाकर बड़ी लूट को अंजाम दिया।   जानकारी के मुताबिक, करीब 9 अपराधी पुलिसकर्मी की वर्दी में निजामुद्दीन अंसारी के घर पहुंचे। दरवाजा खुलते ही उन्होंने खुद को पुलिस बताकर जबरन घर में प्रवेश किया और हथियार के बल पर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे कीमती सामानों पर हाथ साफ किया।   ₹5 लाख के जेवरात और नकदी लूटकर फरार पीड़ित परिवार ने बताया कि अपराधियों ने करीब ₹5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली। वारदात के बाद परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।   सूत्रों से मिली अहम जानकारी सूत्रों के अनुसार, लूट की इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी पूरी तरह प्रशिक्षित और इलाके से परिचित लग रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने घटना से पहले कई दिनों तक घर की रेकी की थी। इतना ही नहीं, पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि बदमाशों की बोली और बातचीत के तरीके से यह संकेत मिल रहे हैं कि गिरोह में स्थानीय अपराधी भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह वारदात हाल के दिनों में हुई अन्य लूट की घटनाओं से जुड़ी तो नहीं है।   पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत घटना की सूचना मिलते ही मसलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।   गौरतलब है कि इससे पहले भी जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में लूट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग पुलिस की वर्दी में अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    अन्य खबरे

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश

    चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित

    चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित