Korba: शराबबंदी की मांग पर अड़ीं महिलाएं, बारिश में भी दिखाया हौसला”

 

Loksadan। कोरबा के केराझरिया पंचायत में महिलाओं ने शराबबंदी की मांग को लेकर शक्ति प्रदर्शन किया। बारिश के बावजूद 100 से अधिक महिलाएं सड़कों पर उतरीं और अवैध शराब विक्रेताओं को चेतावनी दी। महिलाओं ने कहा कि अगर शराब का अवैध कारोबार जल्द बंद नहीं हुआ तो वे प्रशासन से कार्रवाई की मांग करेंगी और खुद भी कड़े कदम उठाएंगी।

 

 

*महिलाओं की चिंताएं:*

 

– गांव के स्कूली बच्चे, युवा और बुजुर्ग नशे की चपेट में आ रहे हैं।

 

– शराब ने कई परिवारों की खुशियां छीन ली हैं।

 

– नशे की लत से परिवार टूट रहे हैं और महिलाएं हिंसा का शिकार हो रही हैं।

 

– बच्चों का भविष्य खतरे में है।

 

*ग्रामीणों का समर्थन:*

 

– सरपंच गिरजा पैखरा ने कहा कि शराब पूरे समाज को खोखला कर रही है।

 

– ग्रामीणों ने भी महिलाओं के इस पहल का समर्थन किया है और अब पूरा गांव एकजुट होकर शराब के खिलाफ खड़ा है।

  • Manoj Thakur

    Related Posts

    छिन्दपुर स्कूल में लापरवाही : प्रभारी प्रधानपाठक व भृत्य पर गंभीर आरोप

      ✍🏼 लोकसदन प्रतिनिधि, कोरबा   कोरबा। शासकीय माध्यमिक विद्यालय छिन्दपुर में शैक्षणिक व्यवस्था चरमराई हुई है। विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधानपाठक सागर टंडन और भृत्य उमाशंकर पाटले पर मनमाने…

    🌞 आज का राशिफल – 28 अगस्त (गुरुवार)

    Loksadan:-   🐏 मेष (Aries) आज का दिन आपके लिए उत्साह और ऊर्जा से भरा रहेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू सकते हैं। जिन कामों को लंबे समय…

    अन्य खबरे

    छिन्दपुर स्कूल में लापरवाही : प्रभारी प्रधानपाठक व भृत्य पर गंभीर आरोप

    छिन्दपुर स्कूल में लापरवाही : प्रभारी प्रधानपाठक व भृत्य पर गंभीर आरोप

    🌞 आज का राशिफल – 28 अगस्त (गुरुवार)

    🌞 आज का राशिफल – 28 अगस्त (गुरुवार)

    दर्री क्षेत्र अंधकार में डूबा — बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या से जनता बेहाल

    दर्री क्षेत्र अंधकार में डूबा — बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या से जनता बेहाल

    छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के 7 अधिकारी बने आईपीएस, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना, देखें लिस्ट….

    छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के 7 अधिकारी बने आईपीएस, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना, देखें लिस्ट….

    सक्रिय पत्रकार हजरत खान को जान से मारने का कोशिश,सिर पर रॉड से किया प्राण घातक हमला,आई गंभीर चोंट,वारकर भागे आरोपी।

    सक्रिय पत्रकार हजरत खान को जान से मारने का कोशिश,सिर पर रॉड से किया प्राण घातक हमला,आई गंभीर चोंट,वारकर भागे आरोपी।

    हाथियों की चिंघाड़ से थर्राया कोरबी अंचल क्षेत्र!  खदेड़ते समय हुआ युवक चोटील का शिकार!

    हाथियों की चिंघाड़ से थर्राया कोरबी अंचल क्षेत्र!   खदेड़ते समय हुआ युवक चोटील का शिकार!