
कोरिया। छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान विभागीय समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शासकीय बौद्धिक मंदता बालक विशेष आवासीय विद्यालय बैकुंठपुर, शक्ति सदन तथा विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण भी किया।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर सफाई और पोषण पर जोर
बैठक में मंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों को शासन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के आसपास सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, पोषण वाटिका विकसित करने और सब्जियों के उत्पादन पर बल देने को कहा। साथ ही, बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देने और सुपरवाइजरों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
मातृ वंदना योजना और महिला सशक्तिकरण

श्रीमती राजवाड़े ने मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने महिलाओं को बिहान समूहों से जोड़कर सशक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही, दोनों विभागों को शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
बैठक में रहे अधिकारी
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक दिलदार सिंह मरावी, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक भूपेंद्र पांडेय, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर डी.डी. मांडवी, विभाग प्रमुख सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।






