
✍️ भागीरथी यादव
नई दिल्ली। महिला विश्व कप 2025 का ऐतिहासिक खिताब जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने पूरी टीम को शानदार प्रदर्शन और विश्व विजेता बनने पर शुभकामनाएं दीं।
कप्तान ने दी सिग्नेचर जर्सी, राष्ट्रपति संग फोटो सेशन

इस मुलाकात के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित जर्सी राष्ट्रपति को भेंट की। टीम ने विश्व कप ट्रॉफी के साथ राष्ट्रपति के साथ विशेष फोटो सेशन में हिस्सा लिया।
पीएम मोदी से भी की थी भेंट
टीम इंडिया ने इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री ने टीम को जीत की बधाई देते हुए खिलाड़ियों के साथ लंबी और प्रेरणादायक बातचीत की। उपकप्तान ने बताया कि पीएम मोदी की 2017 की बातों ने उन्हें आज तक प्रेरित किया है।

फाइनल में भारत की रिकॉर्ड जीत
फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए।
– शेफाली वर्मा: 87 रन (78 गेंद)
– दीप्ति शर्मा: 58 रन (58 गेंद)
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में ढेर हो गई।
– लौरा वोल्वार्ड्ट: 101 रन
– भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट और शेफाली ने 2 विकेट लिए।
भारत का पहला महिला वनडे विश्व कप खिताब
भारतीय महिला टीम ने वनडे फॉर्मेट में पहली बार विश्व कप जीता है। 2005 और 2017 में फाइनल हारने के बाद टीम इंडिया ने 2025 में इतिहास रच दिया।








