
✍️ भागीरथी यादव
बलिगांव (वैशाली)। जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के पहाड़पुर स्कूल के पास रविवार देर रात बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हनुमान नगर गांव निवासी राजेश महतो के पुत्र रविंद्र कुमार उर्फ बिल्ला (37) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविंद्र अपने भाई के साथ पातेपुर बाजार से छठ पर्व का सामान लेकर बाइक से घर लौट रहा था, तभी पहाड़पुर स्कूल के समीप पहले से घात लगाए बैठे दो अपराधियों ने उनकी बाइक को रोक लिया और रविंद्र को निशाना बनाकर गोली चला दी। गोली लगने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल रविंद्र को पातेपुर पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई ने बताया कि वारदात के पीछे दशकूडवा गांव निवासी बबलू कुमार और विक्रम नामक युवक का हाथ है। आरोप है कि शराब की गाड़ी पकड़वाने के विवाद को लेकर विक्रम ने गोली चलाई।
इस संबंध में बलिगांव थाना अध्यक्ष रामनिवास कुमार ने बताया कि “पहाड़पुर स्कूल के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।” उन्होंने यह भी बताया कि मृतक पूर्व में शराब तस्करी के मामले में दो बार जेल जा चुका था।
घटना के बाद से क्षेत्र में संसनी फैल गई है, वहीं पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।






