
अंकित गौरहा नियुक्त हुए सक्ति जिला प्रभारी
बिलासपुर।
भारतीय युवा कांग्रेस ने संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए अंकित गौरहा को सक्ति जिले का जिला प्रभारी नियुक्त किया है। यह नियुक्ति प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी अमित पठानिया एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की अनुशंसा पर की गई है। संगठनात्मक दृष्टि से इस निर्णय को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
अंकित गौरहा की नियुक्ति की घोषणा के बाद सक्ति जिले में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में उत्साह देखा जा रहा है। संगठन से जुड़े नेताओं का कहना है कि गौरहा लंबे समय से सक्रिय रहकर संगठनात्मक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं तथा युवाओं के बीच उनकी मजबूत पकड़ है।
पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में सक्ति जिले में युवा कांग्रेस का विस्तार होगा और युवाओं को पार्टी से जोड़ने की प्रक्रिया को नई गति मिलेगी। साथ ही युवाओं की समस्याओं को संगठनात्मक मंच प्रदान कर कांग्रेस की नीतियों एवं विचारधारा को गांव-गांव और शहर-शहर तक पहुंचाने का कार्य प्रभावी ढंग से किया जाएगा।
नवनियुक्त जिला प्रभारी अंकित गौरहा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस सदैव युवाओं की आवाज रही है और उनका उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़कर सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से जागरूक बनाना रहेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव एवं जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू से मुलाकात कर सक्ति जिले में संगठन विस्तार, युवाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने तथा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। आने वाले समय में युवा कांग्रेस जिले में जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर सशक्त आंदोलन करेगी।








