
✍️ भागीरथी यादव
चिरमिरी। गरीब आदिवासी परिवार का मकान तोड़कर भाजपा द्वारा कार्यालय निर्माण किए जाने के विरोध में उभर रहा युवा कांग्रेस का आंदोलन शुक्रवार को पुलिस हस्तक्षेप के चलते शुरू होने से पहले ही थम गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को काला झंडा दिखाने की तैयारी कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चिरमिरी पुलिस ने प्रदर्शन स्थल पर ही रोक दिया और सभी को हाउस अरेस्ट कर लिया।
जानकारी के अनुसार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गोदरीपारा में एकत्र होकर काले झंडे और काले गुब्बारे लेकर विरोध मार्च निकालने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी कार्यकर्ताओं को पार्षद कार्यालय में बंद कर दिया। इससे विरोध कार्यक्रम को आगे बढ़ने का कोई अवसर नहीं मिल सका।
हाउस अरेस्ट के दौरान युवा कांग्रेस पार्षद राहुल भाई पटेल, पूर्व पार्षद शिवांश जैन समेत बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
युवा कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गरीबों और आदिवासी परिवारों की आवाज को दबाने के लिए प्रशासनिक शक्ति का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासी परिवार के मकान तोड़े जाने की घटना अन्याय का घोर उदाहरण है और इसके खिलाफ संघर्ष हर स्तर पर जारी रहेगा।
युवा कांग्रेस का कहना है कि यदि प्रशासन और सरकार ने गरीबों के पक्ष में कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को आगे और उग्र रूप दिया जाएगा।






