दुल्लापुर, -पसान मार्ग में आये दिन सड़क दुर्घटना से ग्राम वासी चिंतित! 

  Loksadan।   कोरबी चोटिया:- जिले के सरहदी एवं पसान थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दुल्लापुर, में पिछले लगभग 5 वर्षों से सड़क मार्ग की निर्माण हुआ है तब से कोरबी चौकी के ग्राम पिपरकुंडा, एवं पिपरिया, में घनी आबादी क्षेत्र होने के कारण मार्ग के दोनों ओर मकान निर्माण होने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटना में इजाफा हो रहा है ग्रामीण दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं सकरी मार्ग एवं अंधा मोड़ होने से मोटरसाइकिल सवार तथा वाहनों की तेज रफ्तार के कारण। दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।     ऐसा ही एक घटना दिनांक 4 सितंबर गुरुवार को ग्राम दुल्लापुर के सरपंच निवास उजित राम, घर के सामने घटित हुई जिसमें मोटरसाइकिल में सवार होकर पिपरिया की ओर जा रहे स्थानीय दुल्लापुर निवासी छत्रपाल पिता राम प्रसाद उम्र 40 वर्ष जाति गोड़, उसके पीछे बैठे लक्ष्मन पिता चरन सिंह गोड़ उम्र 40वर्ष ने पिपरिया,की ओर से आ रही ट्रेलर क्रमांक सी. जी.10 बी डब्ल्यू 0184 के चालक दिनेश डाहिया, उम्र 30 ने तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए क्षत्रपाल सिंह, एवं लक्ष्मन सिंह, को सामने से ठोंक दिया जिससे वे दोनों घायल हो गए, जिसकी सुचना तत्काल स्थानीय पुलिस चौकी में आकर दर्ज कराई गई. 

भरी सभा में महिला से अभद्रता, आरोपी गिरफ्तार – पहले भी जा चुका है जेल

  Loksadan।  कोरबी चोटिया:- पसान थाने के अधिन कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है विगत 2 सितंबर को हुई गांव में एक बदमाश किस्म के व्यक्ति ने शादीशुदा महिला के साथ बेशर्मी को लांध कर उसके हाथ पकड़ उसके साथ अभद्रता पुर्ण हरकत करते हुए महिला की बेइज्जती की गई जिसकी सुचना स्थानीय पुलिस चौकी में आकर महिला ने सुचना दर्ज कराई है,गांव के एक बदमाश व्यक्ति ने उसके साथ खुलेआम भरी सभा में हाथ पकड़ कर कहा की मैं तुम्हें पत्नी बनाकर रखूंगा तुम्हारा मेरे साथ बहुत पुराना संबंध है, जिससे दुखी होकर महिला ने अपनी दुखड़ा समाज के सामने बेज्जती और अपमानित करने को लेकर पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी, से आरोपी शराबी, बदमाश के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने की गुहार लगाई, चौकी प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी बदमाश विकास उर्फ भोंकू पिता फेकु राम, के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया    चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी ,ने बताया कि आरोपी इसके पूर्व भी बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है !

दतैल हाथी ने बस्ती में घुसकर आतंक मचाया, मकान को तोड़ा,ग्रामीण दहशत में 

  Loksadan।  कोरबी चोटिया:- कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज कार्यालय के पास स्थित दर्री पारा में बीती रात्रि उसे समय कोहराम मच गया जब एक दतैल हाथी ने पसान, के घनी आबादी में घुस गया,  बताया जाता है कि मरवाही,वन मंडल सेआए दतैल ने एक मकान को तोड़ दिया और किसानों के फसलों को तहस-नहस कर घर के अंदर रखे अनाज को चट कर आसपास विचरण कर रहा है, ग्रामीण अपनी जान बचाने घर की कच्ची खपरैल छानी में चढ़ गए,   ग्रामीण हाथियों से बचने के लिए मकान के ऊपर पन्नी तान कर रात रात भर जग रहे थे।   जिले से लगभग 100 किलोमीटर दूर सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित ग्रां पसान, चारों तरफ जंगल से घिरा हुआ है, और हाथियों का विचरण व भोजन करने का एक प्रमुख स्थान है , उन्हें आराम करने व चहल कदमी के लिए वन मंडल के केंदई , जटगा, एवं मरवाही वन मंडल की सीमा के वन क्षेत्रों में रहवास हो गया है ग्रामीण अपने कच्चे एवं पक्के मकानो में चढ़कर पूरी रात बिता रहे हैं क्षेत्र में हाथियों की आतंक से दहशत बना हुआ है  

“कोरबा बीजेपी की नई कार्यकारिणी घोषित, युवा कार्यकर्ताओं को किया गया शामिल”

Loksadan।    कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह।    कोरबा। 4 सिम्बर 2025। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव जी एवं संगठन महामंत्री श्री पवन साय के अनुमोदन पश्चात कोरबा जिला भारतीय जनता पार्टी की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई है जिसमें अध्यक्ष सहित 18 लोगों को कोरबा जिले मे संगठन का दायित्व सोपा गया है जिसमें 6 उपाध्यक्ष दो महामंत्री 6 मंत्री, कोषाध्यक्ष,सह कोषाध्यक्ष,मीडिया प्रभारी, एवं सह मीडिया प्रभारी शामिल किए गए हैं प्रदेश कार्यालय से जारी सूची के अनुसार प्रफुल्ल तिवारी, योगेश जैन, मंजू सिंह, रूकमणि नायर , रेणुका राठिया,नवदीप नदा,को उपाध्यक्ष बनाया गया है गठित कार्यकारिणी मे अजय विश्वकर्मा, संजय शर्मा को महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है। सूची मे कमला किण्डो, कमला बरेठ, सतीश झा, अजय कंवर, अजय दुबे, विवेक मार्कण्डेय को मंत्री का दायित्व दिया गया है वही कोषाध्यक्ष अजय पांडेय,सह कोषाध्यक्ष नवीन अरोरा,जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता, सह मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र यादव नियुक्त किए गए हैं।   इस कार्यकारिणी के गठन से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है नियुक्ति पश्चात् सभी कार्यकर्ता बधाई देने जिला अध्यक्ष कार्यालय पहुंचे जहां जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी को मिठाई खिलाकर कर इस नियुक्ति के लिए बधाई दी गईं ।   इस नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने कहा कि इस कार्यकारिणी का गठन प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के अनुमोदन पश्चात गठित किया गया है जिसमे चारों विधानसभा,हर वर्ग एवं समुदाय के कार्यकर्ताओं का ख्याल रखा गया है युवा कार्यकर्ताओं को भी इस कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है जो काफी अनुभव भी रखते हैं और निरंतर भारतीय जनता पार्टी का कार्य करते आ रहे हैं जिनके साथ मिलकर कोरबा जिले में भारतीय जनता पार्टी (संगठन )को मजबूत बनाने एवं सरकार की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने का कार्य करेगे।

स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई के विरोध में संविदा कर्मियों का सामूहिक इस्तीफा ऐलान

  Loksadan।  मुंगेली// नियमितिकरण सहित 10 सूत्रीय मांगो को लेकर हड़ताल कर रहे स्वास्थ विभाग के एनएचएम संविदा कर्मचारियों के विरूद्ध स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से नाराज संविदा कर्मचारियों ने आज हड़ताल के 18वे दिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सामूहिक इस्तीफा दे दिया! इस दौरान आंदोलनकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों पर उदारतापूर्वक विचार नहीं किया गया और लिखित आदेश जारी नहीं किये गये तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा! छत्तीसगढ़ एनएचएम संघ के प्रांतीय आव्हान पर नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांगो को लेकर बेमियादी हड़ताल पर गए जिले के एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारियों ने गुरुवार को शासन की दमनकारी आदेश के तहत कई जिलों के स्वास्थ्य कर्मचारियों को बर्खास्त करने के विरोध में प्रांतीय टीम के निर्देशानुसार सामूहिक त्याग पत्र दे दिया है। कर्मचारियों के बर्खास्तगी आदेश से गुरुवार को हड़ताली कर्मचारी आक्रोशित हो गए और प्रांतीय टीम के निर्देशानुसार तत्काल सामूहिक रूप से त्याग पत्र देने का निर्णय लिया। इसके चलते जिले के सभी 3 ब्लॉक में पदस्थ एनएचएम संविदा कर्मचारियों को जिला मुख्यालय बुलाया गया! सभी कर्मचारी धरना स्थल आगर खेल परिसर में एकत्रित हुए और सामूहिक त्याग पत्र देने का समर्थन किया, जिसके बाद सभी कर्मचारियों ने सामूहिक त्याग पत्र पर हस्ताक्षर किए। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को सौंप दिया। सामूहिक त्याग पत्र सौंपते हुए कर्मचारियों ने कहा कि स्वास्थ विभाग के एनएचएम संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी मांग पूरी नहीं की जा रही है और कर्मचारियों के हड़ताल को खत्म करने सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर बर्खास्तगी का आदेश निकाल रही है, जिसके विरोध में हम सभी कर्मचारी सामूहिक त्याग पत्र देने के लिए विवश हुए।   विदित हो कि मुंगेली जिले सहित प्रदेशभर में एनएचएम कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत कर्मचारी नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांग कर रहे हैं। मांग पूरी नहीं होने पर संविदा कर्मियों ने 18 अगस्त से बेमियादी हड़ताल शुरू की थी। संविदा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इसका नजारा जिला अस्पताल सहित समस्त स्वास्थ्य केन्द्रो मे देखने को मिल रहा है! लोग घंटों ओपीडी के लाइन में लगे रहे।   संघ के जिला अध्यक्ष पवन निर्मलकर ने कहा कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मोदी की गारंटी के तहत अपने घोषणा पत्र में नियमितीकरण किए जाने को लेकर सभी स्वास्थ्यकर्मियों को लुभाया था! लेकिन भाजपा को सत्ता में आए दो साल होने वाला है और अब तक सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे पर विचार नहीं किया! 27% वेतन वृद्धि भी लंबित है! सरकार 27% वेतन वृद्धि देने और उनका नियमितीकरण करने की जगह उनके आंदोलन करने पर दमनकारी आदेश जारी करते हुए नौकरी से निकाल रही है! हम नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांग कर रहे हैं। कोविड-19 के खिलाफ जंग में एनएचएम के संविदा कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज किया, आज भी स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा 24*4 घंटे कार्य लिया जाता है जिसके बाद भी हमारी मांग पूरी नहीं की जा रही है! दूसरी ओर कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। सरकार तानाशाही पूर्ण रवैया अपना कर हमारे हौसलों को तोड़ने का प्रयास कर रही है। लेकिन हम टूटेंगे नहीं! कर्मचारी इस बार आर-पार के मूड मे है, डरने वाले नहीं है! इस अवसर पर जिला के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए जिले के 07 खिलाड़ी बलौदाबाजार रवाना।

  Loksadan।  महासमुंद – 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025- 26 का आयोजन बलौदाबाजार में 03 से 06 सितंबर तक आयोजित किया गया है जिसमें रायपुर संभाग के खिलाड़ी अंडर 14 वर्ष आयु के बालक एवं बालिका रग्बी फुटबॉल खेल में शामिल होंगे। दल के साथ प्रशिक्षक व्यायाम शिक्षक डॉ. सुनील कुमार भोई एवं बालिका में अंजु प्रजापति शामिल हैं। जिले से सेजेश तुमगांव, पब्लिक स्कूल तुमगांव, शासकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय तुशदा के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनाने में सफलता हासिल किया है। जिले के चयनित खिलाड़ियों में तुमगांव से यथार्थ रात्रे, देवेश साहू, विनय तारक, झलक ध्रुव, भूमि यादव एवं तुसदा बागबाहरा से लवकुमार एवं रजनी खड़िया शामिल हैं। खिलाड़ी तुमगांव खेल मैदान एवं तुसदा स्कूल में रग्बी खेल का नियमित अभ्यास करते हुए संभाग में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं।  राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल जिले के सभी खिलाड़ियों को महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिंहा, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल, लीलाधर सिंहा, हिना ढालेन, प्राचार्य लोकनाथ दीवान, पब्लिक स्कूल तुमगांव के प्राचार्य सुरेंद्र मानिकपुरी, रितेश अग्रवाल एवं समस्त स्टॉफ, प्राचार्य शा उ मा वि तुसदा महेंद्र सिंह मरकाम, व्यायाम शिक्षक अंजु प्रजापति, इंद्राणी भास्कर, पीयूष परोहा, जगदीश धीवर, लिशांसु साहू, शुभांश शर्मा, ओंकार निषाद ने शुभकामनाएं दीं।

स्कूल परिसर में पानी भराव, बच्चों की पढ़ाई पर संकट

लोक सदन भागीरथी यादव कोरबा। दर्री अयोध्यापुरी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला की स्थिति इन दिनों गंभीर चिंता का विषय बन गई है। बरसात के मौसम में स्कूल परिसर पूरी तरह जलभराव से घिर जाता है, जिससे बच्चों और शिक्षकों को स्कूल आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।   विद्यालय भवन की दीवारों पर सीलन और जर्जर हालत साफ दिखाई देती है। अभिभावकों का कहना है कि इस माहौल में बच्चों की पढ़ाई तो प्रभावित हो ही रही है, साथ ही बीमारियों का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है MIC सदस्य का हस्तक्षेप   एम.आई.सी. सदस्य सरोज शांडिल्य ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए ज़ोन कमिश्नर को तत्काल निर्देश दिए हैं कि—   पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए।   स्कूल भवन की मरम्मत व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।   सालों से अटके कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जाए   जोन कमिश्नर से सवाल   ठेकेदार द्वारा कार्यों में हो रही देरी पर निगम प्रशासन की क्या कार्यवाही है?   क्या निगम प्रशासन के पास पर्याप्त धन की कमी है?   आखिर दर्री ज़ोन में बड़े काम दिलाने में हमेशा असमर्थ क्यों रहता है प्रशासन?       —   ग्रामीणों की चेतावनी   ग्रामीणों ने साफ कहा है कि यदि समय रहते स्कूल की स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।     —   पार्षद पर भी सवाल   ग्रामीणों ने पार्षद से भी सीधा सवाल किया है— 👉 “क्या दर्री क्षेत्र में एक भी बड़ा काम नहीं होगा? 👉 क्या हमेशा की तरह इस बार भी कोरबा शहर में ही विकास कार्य होंगे और दर्री क्षेत्र उपेक्षित ही रह जाएगा?”    

“धौराभाठा के पास सड़क हादसे में अजगर की मौत, प्रशासन की अनदेखी पर ग्रामीण नाराज़”

  Loksadan।  पाली,डूमरकछार–दीपका मार्ग पर स्थित ग्राम धौराभाठा के पास सड़क पर एक दुर्लभ अजगर सांप की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह विशालकाय अजगर तेज रफ्तार से गुजर रहे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे ने न सिर्फ वन्यजीवों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि जिम्मेदार विभागों की उदासीनता को भी उजागर किया है।   घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद वन विभाग को इसकी कोई भनक नहीं लगी, और अजगर का शव अब भी सड़क पर पड़ा हुआ है। बारिश के कारण शव सड़ने लगा है, जिससे चारों ओर दुर्गंध फैल रही है। स्थानीय लोग बताते हैं कि इससे न केवल सड़क पर आवागमन में असुविधा हो रही है, बल्कि बदबू के कारण स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी उत्पन्न हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते विभाग ने कार्रवाई की होती, तो दुर्गंध और संक्रमण जैसी समस्या उत्पन्न नहीं होती। यह घटना वन्यजीव संरक्षण और सड़क पर वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता को उजागर करती है। स्थानीय जन प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

10 सितंबर को कोरबा में सीएम विष्णुदेव साय की अहम बैठक

  लोकसदन।   सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे, चार–पाँच जिलों के अधिकारी और आधा मंत्री मंडल रहेगा मौजूद   कोरबा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 सितंबर को कोरबा पहुंचेंगे। यहां वे सरगुजा विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में सरगुजा संभाग से जुड़े चार से पाँच जिलों के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।   जानकारी के अनुसार इस अहम बैठक में प्रदेश सरकार के लगभग आधे मंत्री मंडल की उपस्थिति रहेगी। मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश देंगे। बैठक में जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।   कोरबा जिले में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बैठक को सफल बनाने और मुख्यमंत्री के स्वागत हेतु जिले के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

*राष्ट्रीय चिल्ड्रन कैडेट किकबाक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न*

  Loksadan।  राज्य के खिलाड़ियों ने जीते 11 स्वर्ण, 12 रजत एवं 20 कांस्य सहित कुल 43 पदक   देश में चौथा स्थान प्राप्त किया।   कोरबा- सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा के जीते 7 स्वर्ण, 5 रजत एवं 7 कांस्य सहित कुल 19 पदक।     वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में तमिलनाडु किकबाक्सिंग एसोसियेशन के तत्वाधान में नेहरू इनडोर स्टेडियम चेन्नई तमिलनाडु में दिनांक 27 से 31 अगस्त 2025 तक चिल्ड्रन एवं कैडेट (बालक बालिका) वर्ग की राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से लगभग 1400 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लिए। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन मुंदड़ा , कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता राज्य के 69 सब जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने किकबॉक्सिंग की सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स की प्रतियोगिताओं में विभिन्न वजन वर्गो में भाग लिया। इन्होंने बताया कि राज्य की टीम में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, मुंगेली सहित विभिन्न जिलों के खिलाड़ी ऑफिसियल प्रभात साहू, लोकिता चौहान, मनीष बाग,सर्वर एक्का, अमन सोनी, सूरज साहू, वरुण बाग के साथ हिस्सा लिए।    राज्य की टीम ने स्वर्ण, रजत एवं कांस्य सहित कुल पदक जीतकर देशभर में चौथा स्थान प्राप्त किया।   सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा से वृंदा अगरवाल 2 स्वर्ण, खुशाल साहू 2 स्वर्ण, श्रद्धा साहू, प्रद्युम्न गोयल, दिव्या कर्ष ने स्वर्ण पदक जीता। कृति साहू, नाफिया सिद्दीकी, अवन्या तिवारी, नव्या तिवारी ने रजत पदक तथा नाफिया सिद्दीकी, मानसी यादव,हर्षिता यादव, चिराग चौहान,मनसा सिंह एवं श्लोक राज ने कांस्य पदक जीता। काव्या दिनेश,वैदिक पलेरिया,पी साई हर्ष, अप्रतिम पांडेय, डीयान यादव, नमन प्रजापति, श्रेया साहू, नूतन तिवारी, शिवा साहू ने क्वालीफाइंग राउंड्स में अच्छा प्रदर्शन किया। राज्य की टीम के सभी खिलाड़ियों एवं आफिशियल को किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल, रामकृपाल साहू, क्रीड़ा भारती कोरबा के अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, बाल गोविन्द जायसवाल, रविन्द्र दुबे, रघुआथ नायक, वेंकटेश दास मानिकपुरी, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी ,प्रतिभा राय,रेहाना फातिमा, शैलेश सिंह सोमवंशी, विकास नामदेव, जुनैद आलम, अशोक साहू, शुभम यादव, अंकुश लाल यादव,रितेश साहा, रमेश साहू , हिमांशु यादव, तुषार सिंह, सोमेश साहू, रमनदीप सिंह, आदित्या पाल अभिभावकों एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।

अन्य खबरे

कैंसर से जंग में नई उम्मीद: रूस की ‘एंटेरोमिक्स’ क्लीनिकल ट्रायल में 100% सफल
कांग्रेस सांसद ने ग्रामीण के कंधे पर बैठकर किया बाढ़ क्षेत्र का दौरा
ई-चालान से सावधान, केवल अधिकृत वेबसाइट से ही करें भुगतान
जिला अस्पताल में निःशुल्क रूट कैनाल की सुविधा उपलब्ध
जिला प्रशासन की सक्रियता से उल्टी-दस्त की स्थिति पर नियंत्रण
12 दिन बाद खुलेंगे स्कूल