
✍️ भागीरथी यादव
दर्री।
वर्ष 2026 की शुरुआत होते ही अपराधियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करानी शुरू कर दी है। साल के पहले ही महीने में, दिनांक 24/01/2026 को दर्री थाना अंतर्गत एक ही दिन में तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटनाएँ सामने आई हैं, जिससे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है।

चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे अब एनटीपीसी मेन रोड जैसे व्यस्त इलाकों को भी नहीं छोड़ रहे। इसी क्रम में युवराज हेयर कटिंग सैलून में चोरी की कोशिश की गई। हालांकि सैलून मालिक की समझदारी ने बड़ी चोरी को होने से रोक लिया। सैलून मालिक रोज़ाना की तरह दुकान में रखे कीमती सामानों को पहले ही घर ले गया था, जिससे उसे भारी नुकसान नहीं हुआ।
लेकिन चोरों ने सैलून में लगे सेट/टीम से जुड़े उपकरणों को काट दिया, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि चोर पूरी तैयारी और औज़ारों के साथ वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब मेन रोड पर इस तरह की घटनाएँ हो रही हैं, तो बस्तियों और रिहायशी इलाकों की स्थिति का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से व्यापारियों और आम नागरिकों में डर व्याप्त है।
क्षेत्रवासियों ने दर्री पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। वर्ष की शुरुआत में ही बढ़ते अपराध ने पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।






