
✍️ भागीरथी यादव
दर्री : 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर दर्री प्रेस क्लब में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में क्लब के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी, संरक्षक सुधीर जैन, उपाध्यक्ष भागवत दीवान, सचिव संतोष गुप्ता तथा समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान गाया गया और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों एवं संविधान निर्माताओं को याद करते हुए उनके योगदान को सम्मानित किया गया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान और लोकतंत्र की मूल भावना को समझने और उसका पालन करने की प्रेरणा देता है।
सदस्यों ने देशभक्ति के गीतों और विचार विमर्श के माध्यम से इस अवसर को यादगार बनाया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
समारोह का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा तिरंगे को सम्मान देने और राष्ट्रीय चेतना को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ किया गया।






