कोरबा/पाली:- अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल पाली के विद्यार्थियों ने सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) कोरबा का शैक्षणिक भ्रमण किया।
इस भ्रमण के दौरान, विद्यार्थियों ने संस्थान की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं और प्रशिक्षण केंद्रों का अवलोकन किया और विशेषज्ञों से पेट्रोकेमिकल, प्लास्टिक इंजीनियरिंग, मोल्ड डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की।
CIPET के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बताया कि 10वीं के बाद संस्थान के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश लेकर वे इस क्षेत्र में एक उज्ज्वल कैरियर बना सकते हैं।
इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में उपलब्ध कैरियर विकल्पों के बारे में जानना था।
सिपेट के प्रोग्राम ऑर्गेनाइजर संजीव पांडेय और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। स्कूल के निदेशक गणेश जयसवाल ने बताया कि “इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण बच्चों में व्यावहारिक ज्ञान, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और करियर की स्पष्ट दिशा तय करने में सहायक होते हैं। भ्रमण में विद्यालय के शिक्षकगण तथा स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन को ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बताया।
रायपुर में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन को मिलेगी रफ्तार, खुलेंगे 5 नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालय
✍️ भागीरथी यादव भीड़ से राहत, समय की बचत और ग्रामीणों को सीधा फायदा — जिला प्रशासन की बड़ी पहल रायपुर राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ रही प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त के दबाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने पंजीयन व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। आम नागरिकों को बेहतर सुविधा देने और रजिस्ट्री कार्यालयों में बढ़ती भीड़ को कम करने के उद्देश्य से रायपुर जिले में 5 नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालय खोले जाने का निर्णय लिया गया है। शहर के साथ गांवों को भी मिलेगा लाभ नई योजना के तहत रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 3 नए रजिस्ट्री कार्यालय, जबकि धरसींवा और बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में 1-1 कार्यालय स्थापित किए जाएंगे। इससे शहरी आबादी के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी रजिस्ट्री की सुविधा उनके नजदीक ही उपलब्ध हो सकेगी। धरसींवा-बिरगांव के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत अब तक धरसींवा और बिरगांव के नागरिकों को रजिस्ट्री कराने के लिए रायपुर कलेक्टोरेट कार्यालय तक लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। भारी भीड़ और घंटों के इंतजार से लोग परेशान रहते थे। नए कार्यालय खुलने से अब स्थानीय स्तर पर ही रजिस्ट्री संभव होगी, जिससे समय, पैसा और परेशानी — तीनों की बचत होगी। कमल विहार, सड्डू और टाटीबंध में खुलेंगे नए केंद्र नगर निगम क्षेत्र में कमल विहार, सड्डू और टाटीबंध को नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालयों के लिए चयनित किया गया है। ये इलाके वर्तमान कलेक्टोरेट रजिस्ट्री कार्यालय से लगभग 7 से 8 किलोमीटर दूर स्थित हैं। यहां कार्यालय खुलने से कलेक्टोरेट परिसर में भीड़ में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है। शासकीय भवन प्राथमिकता में, जरूरत पड़ी तो किराए पर भी पंजीयन विभाग ने नए कार्यालयों के लिए भवनों की तलाश शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पहले चरण में शासकीय भवनों को प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन यदि आवश्यकता पड़ी तो किराए के भवनों में भी रजिस्ट्री कार्यालय संचालित किए जाएंगे। बजट स्वीकृति के बाद तेज हुई तैयारी रायपुर जिला पंजीयक विनोज कोचे ने बताया कि बजट में प्रावधान होने के बाद अब विभाग ने स्थान चिन्हांकन और भवन चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। सभी 5 नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालय जल्द ही आम जनता के लिए शुरू कर दिए जाएंगे।






