loksadan.com खान सर ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपनी नई पहल की शुरुआत कर दी है। उन्होंने बिहार के हर जिले में डायलिसिस सेंटर और ब्लड बैंक की श्रृंखला शुरू करने की घोषणा की है, जिससे गरीबों के लिए इलाज सुलभ और निशुल्क हो सकेगा ।
• स्वास्थ्य सेवा में प्रविष्टि
शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सक्रियता के बाद, खान सर अब चिकित्सा क्षेत्र में भी समाज‑सेवा के लिए कदम बढ़ा रहे हैं ।
• डायलिसिस सेंटर और ब्लड बैंक
यह पहल बिहार के सभी जिलों में शुरू की जाएगी और विशेषकर गरीबों को निशुल्क इलाज के तौर पर उपलब्ध कराई जाएगी  एशिया के सबसे बड़े ब्लड बैंक की योजना
माना जा रहा है कि यह ब्लड बैंक एशिया के सबसे बड़े ब्लड बैंक में से एक होगा
नीचे एक वीडियो है जिसमें खान सर की इस नई घोषणा को विस्तार से बताया गया है:
नेशनल-हाईवे पार करते दिखा 46 हाथियों का झुंड, VIDEO:कोरबा के 85 गांव में लगा सायरन
कोरबा जिले में बंजारी गांव के पास नेशनल हाईवे-130 पर हाथियों का झुंड सड़क पार करता नजर आया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो बुधवार (6 अगस्त) की शाम…