
Loksadan. भिलाई। एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं दिल्ली एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 4 से 7 अक्टूबर तक दिल्ली में आयोजित होने वाली सब जूनियर बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ बालिका टीम के चयन हेतु 31 अगस्त 2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोन-2, सेक्टर-11 खुर्सीपार में चयन ट्रायल का आयोजन किया गया।
इस ट्रायल में प्रदेशभर से आईं लगभग 45 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। चयन प्रक्रिया का सफल संचालन खेल प्रेमियों और अधिकारियों के सहयोग से संपन्न हुआ.
चयन ट्रायल में रहे विशेष सहयोगी
इस अवसर पर शाला विकास एवं प्रबंधन समिति तथा छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष श्री जोगिंदर शर्मा, महासमुंद से पधारे राष्ट्रीय निर्णायक श्री केशव सेठ, श्री मांडवी, राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री सुनील रामटेके, श्री यशवंत जांघेल, व्यायाम शिक्षक शा. उ. मा. वि. जोन-2 श्रीमती छाया प्रकाश राव, व्यायाम शिक्षक पीएम श्री स्कूल बालाजी नगर श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, क्रीड़ा शिक्षक माता वैष्णो देवी पब्लिक स्कूल श्रीमती रिजवाना खातून, मीडिया साथी श्री शाहनवाज खान एवं श्री सुनील चौरसिया उपस्थित रहे और उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस संबंध में जानकारी एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी श्री ए. प्रकाश राव ने दी।






