
सुशील जायसवाल, कोरबी चोटिया।
कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत रानी अटारी एवं विजय वेस्ट कोल माइंस के समीप प्रस्तावित रुंगटा सांस प्राइवेट लिमिटेड कोल माइंस का स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधि विरोध कर रहे हैं।
गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के नेतृत्व में 13 सितंबर, शनिवार को तनेरा स्थित मातिन दाई मंदिर प्रांगण में विशाल आक्रोश रैली एवं आमसभा का आयोजन किया जाएगा।
ग्रामीणों का आरोप है कि कोयला मंत्रालय ने बिना भू-स्थापितों की सहमति और जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लिए बिना कंपनी को आवंटन कर दिया है। क्षेत्र में पहले से दो भूमिगत खदानें संचालित हैं, जिनसे सरकार को राजस्व तो मिल रहा है, लेकिन क्षेत्र का विकास आज तक अधूरा है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुराने समझौते भी अब तक लागू नहीं हुए और अब एक और खदान खोलने से उनके जल-जंगल-जमीन जैसे बुनियादी संसाधनों से वंचित होना पड़ेगा।
इस विरोध प्रदर्शन में बीजाडांड, तनेरा, सरमा, कोरबी, जलके, सिंदुरगढ़, बर्रा, बेतलो, सासिन, बासिन, हरदेवा, केदई, तेदूटिकरा एवं बगनखवा पारा समेत कई गांवों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य प्रभारी सुरेंद्र श्याम, पंचम सिंह श्याम, मनोज मरावी, नंदलाल नेताम सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।






