
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत पर लगाए 14 गंभीर आरोप, बोले– “नजरअंदाज हुई शिकायतें”
रायपुर/कोरबा, 27 सितंबर 2025।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। बीजेपी के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने बड़ा बयान देते हुए चेतावनी दी है कि अगर कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को हटाया नहीं गया तो वे मुख्यमंत्री निवास के सामने अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
दरअसल, 22 सितंबर को कंवर ने मुख्यमंत्री को चार पन्नों का पत्र लिखकर कलेक्टर पर 14 गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने तीन दिन के भीतर कार्रवाई की मांग करते हुए अफसर को “हिटलर” तक कह डाला था। तय समय बीत जाने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाए जाने पर अब कंवर ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है।
“शिकायतों को किया नजरअंदाज”
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर का कहना है कि उनकी शिकायतों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शराब, कोयला, दवा खरीदी और पीएससी भर्ती जैसे कई बड़े घोटालों का पर्दाफाश उन्होंने ही किया था और तब दोषियों पर कार्रवाई भी हुई थी। लेकिन मौजूदा मामले में सरकार की चुप्पी इस बात का संकेत है कि अधिकारी मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं।
राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा
कंवर के इस रुख ने राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ा दी है। बीजेपी के भीतर भी इसे लेकर हलचल है, वहीं प्रशासनिक अमले में भी इस मसले पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या पार्टी नेतृत्व समय रहते स्थिति को संभाल पाएगा या फिर कंवर अपने ऐलान के मुताबिक धरने पर बैठ जाएंगे।







