
मनेंद्रगढ़। शहर की जनता इन दिनों भालू के खौफ़ में जी रही है। हालात ऐसे हैं कि लोग अपने ही घरों में कैद होकर जीवन गुजारने को मजबूर हैं।
जानकारी के मुताबिक, मादा भालू अपने दो शावकों के साथ पिछले दो माह से लगातार वार्डों में घूम रही है। इसके बावजूद वन विभाग और प्रशासन की नींद अब तक नहीं टूटी है। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर लोग मां दुर्गा के दर्शन के लिए भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
शहर के हर वार्ड में भालू का खुलेआम विचरण लोगों ने देखा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय मौन साधे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर, आमजन सवाल उठा रहे हैं कि “क्या यही है विष्णुदेव साय सरकार का सुशासन, जहां नागरिक भालू के खौफ़ में दरवाजा बंद करने को विवश हैं?”

स्थानीय जनप्रतिनिधियों में विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा यादव और उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। बावजूद इसके, न तो भालू से निजात मिली है और न ही लापरवाह अधिकारियों पर कोई कार्रवाई हुई है।
अब देखना यह होगा कि वन विभाग कब अपनी कुंभकर्णीय नींद से जागता है और मनेंद्रगढ़ की जनता को इस भय से कब तक राहत मिल पाती है।






