
1 मकान क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
सुशील जायसवाल, कोरबी चोटिया।
कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंदुरगढ़ पहाड़ में इन दिनों हाथियों का आतंक बना हुआ है। लगभग 52 हाथियों का झुंड पिछले दो सप्ताह से क्षेत्र में डेरा डाले हुए है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
पहले तनेरा पंचायत में उत्पात मचाने के बाद यह झुंड अब रानी अटारी खदान क्षेत्र की ओर बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार, इनमें से दो दंतैल हाथी ग्राम सेनहा के आसपास सक्रिय हैं और लगातार खेतों व घरों में नुकसान पहुंचा रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि शाम ढलते ही वे परिवार सहित पक्के मकानों में शरण लेकर रतजगा करने को मजबूर हैं, क्योंकि हाथी रातभर गांव के आसपास घूमते रहते हैं।
श्याम बाई का मकान तोड़ा, चावल खाया
पिछली रात सिंदुरगढ़ निवासी श्याम बाई पति शिवनाथ राजवाड़े के कच्चे मकान को हाथियों ने पूरी तरह उजाड़ दिया। हाथी घर में रखे चावल व अनाज को भी चट कर गए।
फसलों का भारी नुकसान
गांव के किसानों की फसलें भी पूरी तरह से हाथियों के उत्पात का शिकार हो गई हैं। खेतों में खड़ी धान की फसल रौंदी जा चुकी है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि हाथियों को जल्द सुरक्षित दिशा में खदेड़ा जाए, ताकि गांव में दोबारा शांति बहाल हो सके। फिलहाल, दो हाथी सेनहा गांव के आसपास सक्रिय बताए जा रहे हैं।






