
संवाददाता – सुशील जायसवाल
पोड़ी उपरोड़ा: पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के सरपंच संघ प्रतिनिधिमंडल ने आज गुरुवार, 16 नवंबर को कलेक्टर अजीत बसंत से सौजन्य भेंट कर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं एवं विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।
इस दौरान सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर अपनी मांगें कलेक्टर के समक्ष रखीं।

बैठक में कलेक्टर अजीत बसंत ने प्रतिनिधिमंडल की सभी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि ब्लॉक में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।
सरपंच संघ ने कलेक्टर बसंत के अब तक के कार्यकाल में पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में तेजी से हुए विकास कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद, बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं।
इस अवसर पर चंदिका पोर्ते, अनग विलाश सिंह, अमृता मरकाम, मनदेव सिंह श्याम, चंद्रकला पोर्ते सहित समस्त सरपंचगण उपस्थित रहे।






