
✍️ भागीरथी यादव
सरगुजा। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारता में चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, गांव में ईसाई समुदाय द्वारा चंगाई सभा आयोजित की गई थी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों को बुलाकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा था। इसकी सूचना हिंदू संगठनों को मिली तो उनके सदस्य मौके पर पहुंचे और विरोध किया।
हंगामे की सूचना मिलते ही दरिमा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि सभा के दौरान हिंदू धर्म के प्रति आपत्तिजनक बातें कही जा रही थीं और लोगों को दूसरे धर्म में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
पुलिस ने इस मामले में जयप्रकाश साव, अजित कुजूर और झकल राम प्रजापति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है, और अन्य लोगों की संलिप्तता पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।






