गरीब परिवार की बेटी का सपना हुआ साकार — जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह की पहल से मेडिकल कॉलेज की फीस हुई माफ

कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा।

गरीब परिवार से आने वाली प्रतिभाशाली छात्रा हेमलता सोरठे का डॉक्टर बनने का सपना अब साकार होने जा रहा है। यह संभव हुआ है जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह की संवेदनशील पहल से।

 

बीते दिनों 16 अक्टूबर 2025 को ग्राम पंचायत कोडगार (ब्लॉक पोड़ी उपरोड़ा) निवासी शिवबालक सोरठे, जो कि बीपीएल परिवार से संबंध रखते हैं, अपनी पुत्री हेमलता सोरठे के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह के तुमान स्थित निज निवास पहुंचे। उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति बताते हुए बेटी की एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए सहायता की गुहार लगाई।

बेटी की लगन और पिता की विवशता देखकर डॉ. पवन सिंह ने तुरंत पहल की और कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत से मुलाकात कर छात्रा की समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर अजीत बसंत ने छात्रा की स्थिति को देखते हुए शासकीय चिकित्सक महाविद्यालय, महासमुंद में उसकी पूरी फीस — लगभग ₹7,81,000 (सात लाख एक्यासी हजार रुपए) — माफ करने का निर्णय लिया।

 

इस निर्णय से हेमलता और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को डॉ. पवन सिंह स्वयं ग्राम कोडगार पहुंचकर हेमलता सोरठे के घर गए। उन्होंने दीपावली की शुभकामनाओं के साथ छात्रा को बधाई दी और उपहार भी भेंट किया।

 

डॉ. पवन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि —

 

> “गरीब और प्रतिभाशाली बच्चों के सपनों को उड़ान देना ही हमारी असली जिम्मेदारी है। शिक्षा ही वह साधन है, जिससे हर परिवार का भविष्य बदल सकता है।”

 

 

 

स्थानीय ग्रामीणों ने डॉ. पवन सिंह और कलेक्टर अजीत बसंत के इस मानवीय निर्णय की सराहना की है।

 

  • Related Posts

    सेक्स सीडी कांड में नया मोड़: सेशन कोर्ट ने CBI कोर्ट का फैसला किया रद्द, भूपेश बघेल को फिर ट्रायल का सामना

    ✍️ भागीरथी यादव   छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड मामले में एक बार फिर बड़ा कानूनी मोड़ सामने आया है। रायपुर सेशन कोर्ट ने 24 जनवरी को CBI की लोअर कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को निरस्त करते हुए CBI की रिव्यू पिटिशन को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक बार फिर मुकदमे का सामना करना होगा। सेशन कोर्ट ने भूपेश बघेल को नियमित कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं। इस मामले की पहली सुनवाई 23 फरवरी 2026 को तय की गई है। भूपेश बघेल के अधिवक्ता फैजल रिजवी ने कोर्ट में पेशी की तारीख की पुष्टि की है। सेशन कोर्ट के फैसले के बाद भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “यह केंद्र और राज्य सरकार की सोची-समझी चाल है। अदालत में सच्चाई सामने आएगी। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।” गौरतलब है कि इसी मामले में 4 मार्च 2025 को रायपुर की विशेष CBI कोर्ट ने भूपेश बघेल को साक्ष्यों के अभाव में सभी आरोपों से बरी कर दिया था। कोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई ठोस आधार नहीं है और सभी धाराएं हटा दी गई थीं। हालांकि, CBI ने उस फैसले के खिलाफ सेशन कोर्ट में रिव्यू याचिका दाखिल की थी, जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है। सेशन कोर्ट ने 2024-25 में मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा दिए गए राहत आदेश को रद्द कर दिया है, जिससे भूपेश बघेल की कानूनी मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। इससे पहले भूपेश बघेल की ओर से जबलपुर हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त ने अदालत में पक्ष रखते हुए कहा था कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है। उन्होंने दलील दी थी कि भूपेश बघेल ने न तो किसी सीडी का निर्माण कराया और न ही उसका वितरण किया, और उन्होंने किसी भी प्रकार का अपराध नहीं किया है। अब सेशन कोर्ट के फैसले के बाद यह मामला फिर से ट्रायल के दौर में प्रवेश कर गया है, जिस पर पूरे प्रदेश की राजनीतिक निगाहें टिकी हुई हैं।  

    नगरनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ओडिशा से रायपुर ले जाए जा रहे गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

    ✍️ भागीरथी यादव     बस्तर – नगरनार पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ओडिशा से रायपुर ले जाए जा रहे गांजे की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के कब्जे से 4.667 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 2 लाख 44 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को नगरनार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम धनपुंजी मंडी नाका, राष्ट्रीय राजमार्ग-63 के पास एक महिला गांजा लेकर रायपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस ने बताए गए हुलिए की एक महिला को सड़क किनारे नीले रंग का बैग लिए खड़ा पाया। पुलिस टीम को देखते ही महिला घबरा गई और भागने का प्रयास करने लगी, लेकिन महिला पुलिसकर्मियों की सतर्कता से उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना नाम सुमन पाल (उम्र 40 वर्ष) बताया, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित संजय गांधी नगर की रहने वाली है। तलाशी के दौरान उसके बैग से दो पैकेटों में भरा कुल 4.667 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन और 1,000 रुपए नकद भी जब्त किए हैं। जब्त किए गए कुल सामान की कीमत करीब 2 लाख 44 हजार 350 रुपए आंकी गई है। नगरनार पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

    अन्य खबरे

    सेक्स सीडी कांड में नया मोड़: सेशन कोर्ट ने CBI कोर्ट का फैसला किया रद्द, भूपेश बघेल को फिर ट्रायल का सामना

    सेक्स सीडी कांड में नया मोड़: सेशन कोर्ट ने CBI कोर्ट का फैसला किया रद्द, भूपेश बघेल को फिर ट्रायल का सामना

    नगरनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ओडिशा से रायपुर ले जाए जा रहे गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

    नगरनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ओडिशा से रायपुर ले जाए जा रहे गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

    गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आंदोलन का असर

    गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आंदोलन का असर

    पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में देशभक्ति का सैलाब, जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा

    पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में देशभक्ति का सैलाब, जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा

    प्रेम नगर आंगनबाड़ी में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की गूंज

    प्रेम नगर आंगनबाड़ी में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की गूंज

    पखांजूर में नाबालिग से हैवानियत: 52 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, पानी मांगने के बहाने घर में घुसा था दरिंदा

    पखांजूर में नाबालिग से हैवानियत: 52 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, पानी मांगने के बहाने घर में घुसा था दरिंदा