लोरमी पुलिस की बड़ी सफलता — हत्या के प्रयास के 16 घंटे में 3 आरोपी और 2 अपचारी बालक गिरफ्तार, जुलूस निकालकर जेल रवाना

एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई, घटना में प्रयुक्त हथियार व वाहन जब्त

 

मुंगेली/लोरमी: पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के सख्त निर्देशों पर लोरमी पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते हुए हत्या के प्रयास के मामले में महज 16 घंटे के भीतर तीन आरोपियों और दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों का शहर में जुलूस निकालने के बाद उन्हें जेल भेज दिया।

गिरफ्तार आरोपियों में विशाल ध्रुव, प्रेम सारथी, छोटू ध्रुव और अरुण अनंत शामिल हैं। इसके साथ ही दो अपचारी बालकों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सभी के विरुद्ध थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 604/2025 के तहत धारा 296, 351(2), 115(2), 126(2), 109, 191(2), 191(3), 61(2) बीएनएस एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो चाकू, एक लोहे की रॉड, एक मोटरसाइकिल (सीजी 28 पी 6966) और एक ऑटो (सीजी 28 एस 1084) भी जब्त किए हैं।

 

घटना 28 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 6 बजे महामायापारा, लोरमी में हुई। प्रार्थी कमल कश्यप (28 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई सोम कश्यप और चचेरा भाई कुश कश्यप गुपचुप ठेला लगाते हैं। उसी दौरान विशाल ध्रुव व उसके साथियों ने पुरानी रंजिश में हमला कर दिया। लोहे की रॉड और चाकू से किए गए हमले में सोम गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कुश भी बचाव में घायल हुआ।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भोजराम पटेल ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और डीएसपी नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, घायलों का मेडिकल कराया, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से 16 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को बिलासपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने रंजिश के चलते हमला करना स्वीकार किया।

 

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का नगर में जुलूस निकाला और रिमांड पर जेल भेज दिया।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सुंदर लाल गोरले, आरक्षक शेषनारायण कश्यप, नरेश यादव, देवीचंद नवरंग, राजू साहू, युगल किशोर उपाध्याय, कवि टोप्पो, हेमसिंह, और परमेश्वर जांगड़े की सराहनीय भूमिका रही।

 

  • Related Posts

    पखांजूर में नाबालिग से हैवानियत: 52 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, पानी मांगने के बहाने घर में घुसा था दरिंदा

        पखांजूर। कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने घर में अकेली पाकर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।  प्यास बुझाने के बहाने दी दरिंदगी को अंजाम जानकारी के अनुसार, घटना 17 जनवरी 2026 की है। ग्राम पीवी 59 निवासी आरोपी विकास बाईन (52 वर्ष) सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच पीड़िता के घर पहुँचा। उस वक्त नाबालिग घर में अकेली थी। आरोपी ने प्यास लगने का बहाना कर पानी मांगा और जैसे ही मासूम पानी लेकर आई, आरोपी ने उसे जबरन कमरे में खींच लिया और उसके साथ अनाचार किया। पूरे परिवार को खत्म करने की दी थी धमकी हैवानियत की हदें पार करने के बाद आरोपी ने जाते-जाते मासूम को खौफजदा कर दिया। उसने धमकी दी कि यदि उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया, तो वह उसके पूरे परिवार को जान से मार देगा। डरी-सहमी पीड़िता ने अंततः परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी कांकेर पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक कुमार राखेचा के निर्देशन में मामले की गंभीरता को देखते हुए पखांजूर पुलिस ने जाल बिछाया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी विकास बाईन को धर दबोचा। दर्ज धाराएं: पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(1), 351(3) और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) की धारा 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस सफल कार्रवाई में पखांजूर थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट, SI अनिल कुमार पालेश्वर, ASI बिन्दुलता देवांगन सहित रूबेन टोप्पो और आरक्षक दिव्या की मुख्य भूमिका रही।  

    अंबिकापुर में फर्जी नाम-धर्म से प्रेमजाल: आदिवासी युवती से धोखाधड़ी और शोषण का आरोप, आरोपी हिरासत में

        अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अंबिकापुर में एक युवक पर नाम और पहचान छुपाकर आदिवासी युवती को प्रेमजाल में फंसाने, शादी का झांसा देने तथा आर्थिक व मानसिक शोषण करने के आरोप लगे हैं। पीड़िता की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपी का असली नाम मोहम्मद महफूज है, जो बिहार के पटना का निवासी बताया जा रहा है। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हिंदू नाम से फर्जी आईडी बनाकर खुद को रेलवे कर्मचारी बताया और इसी झूठी पहचान के जरिए युवती से संपर्क स्थापित किया। बातचीत के दौरान आरोपी ने शादी, नौकरी और सुरक्षित भविष्य का भरोसा दिलाकर युवती का विश्वास जीता। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड तैयार कराया था, जिसमें उसने अपना नाम और धर्म बदलकर खुद को हिंदू दर्शाया। इसी दस्तावेज के आधार पर उसने युवती को अपने झांसे में लिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उससे शारीरिक संबंध बनाए और अलग-अलग बहानों से 54 हजार रुपये नकद भी लिए, जिसके स्क्रीनशॉट सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपे गए हैं। हिंदू संगठनों ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि आरोपी अंबिकापुर के नए बस स्टैंड क्षेत्र स्थित एक लॉज में फर्जी नाम से ठहरा हुआ था। संगठन के नेताओं का दावा है कि आरोपी इसी तरह दो-तीन अन्य युवतियों को भी धोखे में रख चुका है। मामले के सामने आने के बाद संगठनों ने कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे प्रकरण पर सीएसपी राहुल बंसल ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। विवेचना के दौरान आरोपी के मोबाइल की जांच में यह संकेत मिले हैं कि वह पहले भी अन्य लड़कियों के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी कर चुका है। आरोपी द्वारा पहचान छुपाकर गलत मंशा से संबंध बनाने, आर्थिक ठगी और दैहिक शोषण के प्रयास के साक्ष्य मिले हैं। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और मामले की अग्रिम विवेचना जारी है। पुलिस का कहना है कि यदि अन्य पीड़िताएं सामने आती हैं, तो मामले में धाराएं और बढ़ाई जा सकती हैं।

    अन्य खबरे

    गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आंदोलन का असर

    गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आंदोलन का असर

    पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में देशभक्ति का सैलाब, जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा

    पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में देशभक्ति का सैलाब, जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा

    प्रेम नगर आंगनबाड़ी में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की गूंज

    प्रेम नगर आंगनबाड़ी में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की गूंज

    पखांजूर में नाबालिग से हैवानियत: 52 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, पानी मांगने के बहाने घर में घुसा था दरिंदा

    पखांजूर में नाबालिग से हैवानियत: 52 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, पानी मांगने के बहाने घर में घुसा था दरिंदा

    अंबिकापुर में फर्जी नाम-धर्म से प्रेमजाल: आदिवासी युवती से धोखाधड़ी और शोषण का आरोप, आरोपी हिरासत में

    अंबिकापुर में फर्जी नाम-धर्म से प्रेमजाल: आदिवासी युवती से धोखाधड़ी और शोषण का आरोप, आरोपी हिरासत में

    कोरबा : गणतंत्र दिवस पर पंचायत भवन में उल्टा फहराया गया तिरंगा, ग्रामीणों में आक्रोश

    कोरबा : गणतंत्र दिवस पर पंचायत भवन में उल्टा फहराया गया तिरंगा, ग्रामीणों में आक्रोश