मतदाताओं की सुविधा हेतु कांकेर जिले में हेल्प डेस्क और आईटी डेस्क स्थापित कलेक्टर क्षीरसागर ने अधिकारियों-कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

✍️ भागीरथी यादव

 

उत्तर बस्तर कांकेर, 31 अक्टूबर 2025।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के तहत मतदाताओं की सुविधा के लिए कांकेर जिले में जिला एवं तहसील स्तर पर मतदाता हेल्प डेस्क और आईटी डेस्क स्थापित की गई है।

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की है।

 

जिला स्तर पर स्थापित मतदाता हेल्प डेस्क के लिए प्राचार्य एवं डीएलएमटी श्री टी.एस. ठाकुर को जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं आईटी डेस्क का दायित्व डोमेन्द्र कुमार ठाकुर को सौंपा गया है।

 

तहसील स्तर पर—

 

अंतागढ़ में हेल्प डेस्क हेतु अरुण रामटेके (शिक्षक एवं बीएलओ सुपरवाइजर) तथा आईटी डेस्क हेतु शैलेन्द्र गंजीर (सहायक ग्रेड-02)

 

पखांजूर में हेल्प डेस्क हेतु अरुण कुमार रावटे (शिक्षक एवं बीएलओ सुपरवाइजर) और आईटी डेस्क हेतु मृदुल अधिकारी (सहायक ग्रेड-03)

 

दुर्गूकोंदल में हेल्प डेस्क हेतु मनीष गौतम (शिक्षक एवं बीएलओ सुपरवाइजर) और आईटी डेस्क हेतु नारद नायक (सहायक ग्रेड-03)

 

चारामा में हेल्प डेस्क हेतु के.आर. सिन्हा (शिक्षक एवं बीएलओ सुपरवाइजर) और आईटी डेस्क हेतु लेवाराम टेकाम (सहायक ग्रेड-03)

 

भानुप्रतापपुर में हेल्प डेस्क हेतु नुमेश सोनी (शिक्षक एवं बीएलओ सुपरवाइजर) तथा आईटी डेस्क हेतु श्रीमती लल्ली मलिया (डाटा एंट्री ऑपरेटर)

 

कांकेर में हेल्प डेस्क हेतु लक्ष्मीनारायण सिन्हा (शिक्षक एवं बीएलओ सुपरवाइजर) और आईटी डेस्क हेतु सुश्री सविता नागदौने (डाटा एंट्री ऑपरेटर)

 

नरहरपुर में हेल्प डेस्क हेतु उपेन्द्र ध्रुव (शिक्षक एवं बीएलओ सुपरवाइजर) तथा आईटी डेस्क हेतु स्वारूप सोनकर (सहायक ग्रेड-02) को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

 

कलेक्टर क्षीरसागर ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को नाम जुड़वाने, सुधार कराने और अन्य निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए इन डेस्कों की स्थापना की गई है।

  • Related Posts

    अंबिकापुर में फर्जी नाम-धर्म से प्रेमजाल: आदिवासी युवती से धोखाधड़ी और शोषण का आरोप, आरोपी हिरासत में

        अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अंबिकापुर में एक युवक पर नाम और पहचान छुपाकर आदिवासी युवती को प्रेमजाल में फंसाने, शादी का झांसा देने तथा आर्थिक व मानसिक शोषण करने के आरोप लगे हैं। पीड़िता की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपी का असली नाम मोहम्मद महफूज है, जो बिहार के पटना का निवासी बताया जा रहा है। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हिंदू नाम से फर्जी आईडी बनाकर खुद को रेलवे कर्मचारी बताया और इसी झूठी पहचान के जरिए युवती से संपर्क स्थापित किया। बातचीत के दौरान आरोपी ने शादी, नौकरी और सुरक्षित भविष्य का भरोसा दिलाकर युवती का विश्वास जीता। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड तैयार कराया था, जिसमें उसने अपना नाम और धर्म बदलकर खुद को हिंदू दर्शाया। इसी दस्तावेज के आधार पर उसने युवती को अपने झांसे में लिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उससे शारीरिक संबंध बनाए और अलग-अलग बहानों से 54 हजार रुपये नकद भी लिए, जिसके स्क्रीनशॉट सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपे गए हैं। हिंदू संगठनों ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि आरोपी अंबिकापुर के नए बस स्टैंड क्षेत्र स्थित एक लॉज में फर्जी नाम से ठहरा हुआ था। संगठन के नेताओं का दावा है कि आरोपी इसी तरह दो-तीन अन्य युवतियों को भी धोखे में रख चुका है। मामले के सामने आने के बाद संगठनों ने कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे प्रकरण पर सीएसपी राहुल बंसल ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। विवेचना के दौरान आरोपी के मोबाइल की जांच में यह संकेत मिले हैं कि वह पहले भी अन्य लड़कियों के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी कर चुका है। आरोपी द्वारा पहचान छुपाकर गलत मंशा से संबंध बनाने, आर्थिक ठगी और दैहिक शोषण के प्रयास के साक्ष्य मिले हैं। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और मामले की अग्रिम विवेचना जारी है। पुलिस का कहना है कि यदि अन्य पीड़िताएं सामने आती हैं, तो मामले में धाराएं और बढ़ाई जा सकती हैं।

    गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी चौक में सांसद प्रतिनिधि राम पंजवानी ने फहराया तिरंगा

    तिल्दा नेवरा। नगर के ऐतिहासिक गांधी चौक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर गरिमामय ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। रायपुर लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि राम पंजवानी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ उपस्थित नागरिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। ध्वजारोहण के पश्चात सांसद प्रतिनिधि राम पंजवानी ने “गणतंत्र दिवस अमर रहे”, “भारत माता की जय” एवं “वंदे मातरम्” के नारों के साथ पूरे गांधी चौक को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। उपस्थित नागरिकों, बच्चों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी उत्साहपूर्वक नारों के साथ कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के दौरान तिरंगे के सम्मान में परेड का आयोजन किया गया तथा बच्चों द्वारा संक्षिप्त सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। बड़ी संख्या में नगरवासियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की। गणतंत्र दिवस का यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उल्लास, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ संपन्न हुआ।

    अन्य खबरे

    अंबिकापुर में फर्जी नाम-धर्म से प्रेमजाल: आदिवासी युवती से धोखाधड़ी और शोषण का आरोप, आरोपी हिरासत में

    अंबिकापुर में फर्जी नाम-धर्म से प्रेमजाल: आदिवासी युवती से धोखाधड़ी और शोषण का आरोप, आरोपी हिरासत में

    कोरबा : गणतंत्र दिवस पर पंचायत भवन में उल्टा फहराया गया तिरंगा, ग्रामीणों में आक्रोश

    कोरबा : गणतंत्र दिवस पर पंचायत भवन में उल्टा फहराया गया तिरंगा, ग्रामीणों में आक्रोश

    महासमुंद में बैरियर तोड़कर भागे गांजा तस्कर रायपुर में दबोचे गए, डायल 112 को मारी टक्कर

    गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी चौक में सांसद प्रतिनिधि राम पंजवानी ने फहराया तिरंगा

    गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी चौक में सांसद प्रतिनिधि राम पंजवानी ने फहराया तिरंगा

    दर्री प्रेस क्लब में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    दर्री प्रेस क्लब में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार

    डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार