
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर,
जशपुर जिले में 6 से 9 नवम्बर तक आयोजित होने वाले ‘जशपुर जम्बूरी 2025’ के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस चार दिवसीय आयोजन में जिले के युवाओं के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न हिस्सों और अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक भाग लेंगे।
आज कलेक्टर श्री रोहित व्यास और जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने देशदेखा पहुंचकर आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी, बिजली, सुरक्षा, चिकित्सा, पार्किंग, कैंपिंग साइट और ग्राम केरा स्थित होमस्टे की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यस्थलों पर जाकर तैयारियों की समीक्षा करें और संभावित कमियों को तुरंत दूर करें। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि सभी साहसिक गतिविधियाँ सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कराई जाएं ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
चार दिवसीय ‘जशपुर जम्बूरी’ में प्रतिभागियों को रोमांच, कला और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
पहले दिन पंजीयन, स्वागत सत्र, आइस-ब्रेकर गेम्स और आर्ट वर्कशॉप होंगी। दोपहर में रॉक क्लाइम्बिंग, ज़िपलाइन, जुमरिंग और रैपलिंग जैसी एडवेंचर गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जबकि शाम को कल्चरल एंड फन इवनिंग और रात में स्टारगेज़िंग सेशन होगा।
दूसरे और तीसरे दिन प्रतिभागी मयाली समूह में वॉटर स्पोर्ट्स (कायाकिंग, पैरामोटर, एटीवी, पेंटबॉल, हॉट एयर बलून) का आनंद लेंगे, जबकि देशदेखा समूह रानीदाह जलप्रपात, सारुडीह चाय बागान और संग्रहालय भ्रमण करेगा। शाम को सरना एथनिक रिज़ॉर्ट में सांस्कृतिक एवं संगीत संध्या का आयोजन होगा। तीसरे दिन दोनों समूह गतिविधियों का अदला-बदली कर भाग लेंगे।
अंतिम दिन, 9 नवम्बर को एडवेंचर और आर्ट रोटेशन का फाइनल राउंड और क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित होगी। दोपहर में समूह फोटो और फीडबैक सेशन के साथ ‘जशपुर जम्बूरी 2025’ का समापन होगा।






