✍️ भागीरथी यादव
मटिया नाला परियोजना के लिए 3.36 करोड़ रुपए स्वीकृत
रायपुर, 06 नवम्बर 2025।
छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण और सिंचाई क्षमता बढ़ाने की दिशा में लगातार पहल कर रही है। इसी क्रम में जल संसाधन विभाग द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखण्ड कसडोल के मटिया नाला में स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 36 लाख 60 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस परियोजना से क्षेत्र में निस्तारी, भूजल संवर्धन, पेयजल आपूर्ति और आवागमन सुविधा में सुधार होगा। साथ ही, स्थानीय कृषक अपने स्वयं के संसाधनों से लगभग 50 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई कर सकेंगे।
मंत्रालय महानदी भवन रायपुर से जारी आदेश के अनुसार, योजना के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु मुख्य अभियंता, महानदी गोदावरी कछार, जल संसाधन विभाग रायपुर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह योजना क्षेत्र में जल उपयोग की स्थिरता और कृषि उत्पादन में वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।






