
👌 भागीरथी यादव
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के तहत आज मंगलवार सुबह सात बजे से 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया। इस चरण में लगभग 3.7 करोड़ मतदाता कुल 1,302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
चुनाव आयोग ने सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए हैं। सीमांचल सहित सभी जिलों में 4 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इस चरण में कुल 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 40,073 ग्रामीण तथा 5,326 शहरी बूथ शामिल हैं।
सुबह के समय मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। शाम तक सभी 122 सीटों पर मतदान संपन्न होगा।







