
कलेक्टर ने गठित की 8 सदस्यीय जांच टीम, किया मौके का निरीक्षण
मुंगेली// सिपाही–सेतगंगा मार्ग पर प्रस्तावित देशी कंपोजिट शराब दुकान खोलने के विरोध के बाद कलेक्टर कुन्दन कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आठ सदस्यीय जांच टीम गठित की है। टीम को आवेदन की जांच, वास्तविक स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन और विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

जांच दल में एसडीएम अजय शतरंज, एसडीओपी नवनीत पाटिल, जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर साय सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल हैं।
कलेक्टर के निर्देश पर टीम ने ग्राम पंचायत बोदा क्षेत्र में प्रस्तावित दुकान के भवन, निविदा प्रक्रिया और विरोध से जुड़े सभी तथ्यों का मौके पर मुआयना किया। प्रशासन को इस दुकान के समर्थन में भी कुछ पत्र प्राप्त हुए हैं, जिन्हें जांच रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा।
जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।






