
✍️ भागीरथी यादव
पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच तेज की
मानिकपुर चौकी क्षेत्र के अमरिया पारा में शनिवार को एक 22 वर्षीय नवविवाहिता की रहस्यमयी मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। नौ महीने पूर्व प्रेम विवाह करने वाली मधु सूर्यवंशी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है, वहीं मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगातार प्रताड़ना के आरोप लगाकर मामला और गंभीर बना दिया है।
मधु सूर्यवंशी, निवासी खोखरा (जिला जांजगीर-चांपा), की शादी अरुण कोसले से प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। शादी के बाद से ही वह ससुराल में रह रही थी और मायके नहीं गई थी। शनिवार दोपहर करीब 11 बजे घर के भीतर लोहे के एंगल से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाने की जानकारी मिली। घटना के समय पति घर से बाहर था, जबकि सास-ससुर घर में मौजूद थे।
सूचना मिलने पर अरुण तत्काल घर पहुंचा और पुलिस को खबर दी। मानिकपुर चौकी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार की उपस्थिति में पंचनामा, फोटो व अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
इस बीच घटना की खबर मिलते ही मृतका के परिजन कोरबा पहुंचे और उन्होंने ससुराल वालों पर गंभीर उत्पीड़न के आरोप लगाए। परिजनों के आरोपों के बाद मामले की संवेदनशीलता और बढ़ गई है। पुलिस अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के विस्तृत बयान के आधार पर आगे की दिशा तय करेगी।
फिलहाल अमरिया पारा में घटना को लेकर लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है।






