
✍️ भागीरथी यादव
सिमगा।
रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे मंगलवार देर शाम अचानक सिमगा पहुंचे और एसआईआर (SIR) कार्य की प्रगति का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिमगा में बनाए गए डाटा एंट्री एवं डिजिटाइजेशन सेंटर का विस्तृत अवलोकन किया। यहाँ गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन और अपलोडिंग की गति को देखते हुए कमिश्नर ने संबंधित बीएलओ और ऑपरेटरों को कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए।
रियल टाइम परफॉर्मेंस की खुद ली परीक्षा
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर कावरे ने ऑपरेटरों के कार्य की वास्तविक गति और सटीकता का आकलन करने के लिए टाइमर लगाकर अपने समक्ष ही गणना पत्रक का डिजिटाइजेशन करवाया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि

प्रत्येक गणना पत्रक में पूरी और सही जानकारी दर्ज की जाए,
अपलोडिंग कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि या देरी न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटाइजेशन के साथ-साथ गणना पत्रकों का संकलन भी समानांतर रूप से किया जाए, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कार्य सुचारू रूप से पूर्ण किया जा सके।
अधिकारियों की उपस्थिति में हुई विस्तृत समीक्षा
निरीक्षण के दौरान एसडीएम अतुल शेट्टे, तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि एसआईआर कार्य में पारदर्शिता और गति दोनों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
कमिश्नर कावरे के इस औचक निरीक्षण ने क्षेत्र में चल रहे एसआईआर कार्य को नई गति और दिशा प्रदान की है।






