
✍️ भागीरथी यादव
रायगढ़। जिले में धान खरीदी प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी लापरवाही पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। लगातार अनुपस्थित रहने और कार्य में उदासीनता दिखाने पर धान उपार्जन केंद्र मुकडेगा के सहायक समिति प्रबंधक तेलूराम सिदार को निलंबित कर दिया गया है।
जिला प्रशासन की टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि प्रबंधक कई दिनों से बिना सूचना अनुपस्थित थे, जिसकी वजह से धान खरीदी कार्य बाधित हो रहा था। प्रशासन ने इसे गंभीर चूक मानते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की।
एस्मा एक्ट के तहत धान खरीदी घोषित आवश्यक सेवा
प्रशासन ने पुनः स्पष्ट किया है कि एस्मा एक्ट 1979 के प्रावधानों के तहत धान खरीदी को आवश्यक सेवा घोषित किया गया है। ऐसे में इससे जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए छुट्टी पर जाना प्रतिबंधित है और किसी भी तरह की गैर-जिम्मेदारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासन का सख्त संदेश
जिला प्रशासन ने कहा है कि खरीदी व्यवस्था में कोताही बरतने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। किसानों को समय पर और पारदर्शी खरीदी उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है, और इसमें बाधा उत्पन्न करने वालों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी।
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि रायगढ़ प्रशासन धान खरीदी व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।






