
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर।
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने कहा कि पुलिस का व्यवहार आम जनता के प्रति मानवीय एवं संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की वास्तविक छवि थानों में आने वाले पीड़ितों से किए गए व्यवहार से बनती है, इसलिए अधिकारियों को प्रत्येक पीड़ित की सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए।
राज्यपाल श्री डेका ने यह बातें आज राजभवन में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के परीवीक्षाधीन अधिकारियों से मुलाकात के दौरान कहीं। उन्होंने युवा अधिकारियों को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा को अपने कार्य का आधार बनाने की सलाह दी।
भेंट के दौरान मौजूद रहे अधिकारी
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी (चंद्रखुरी, रायपुर) के निदेशक अजय कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला उपस्थित थे।
परीवीक्षाधीन IPS अधिकारियों ने की शिष्टाचार भेंट
राज्यपाल से भेंट करने वालों में शामिल थे –
श्री आदित्य कुमार
सुश्री अंशिका जैन
श्री बनसोडे प्रतीक दादासाहेब
सुश्री साकोरे मानसी नानाभाऊ
राज्यपाल ने युवाओं को देश और समाज के हित में संवेदनशील पुलिसिंग की महत्वपूर्ण सीख दी और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।






