
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा। दर्री क्षेत्र में दिसंबर की शुरुआत चोरी की घटनाओं से दहशत भरी रही है। साडा कॉलोनी क्षेत्र में एक ही सप्ताह के भीतर दो मोटरसाइकिल चोरी होने से लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और दर्री पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

पहली घटना 1 दिसंबर को हुई, जब साडा कॉलोनी श्याम नगर के पास से हीरो सीडी डीलक्स बाइक चोरी हो गई। यह बाइक संजू यादव, निवासी केजीएन मार्ग, एनटीपीसी प्लांट रोड, की बताई जा रही है।

दूसरी घटना 7 दिसंबर की रात घटी, जब साडा कॉलोनी स्थित अग्रवा भवन के पास से हीरो स्प्लेंडर बाइक को चोर उठा ले गए। यह बाइक देवेंद्र यादव, निवासी सिंचाई कॉलोनी, दर्जी, की थी।

एक ही क्षेत्र से कम समय में दो बाइक चोरी होने से पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है।
दर्री पुलिस इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।
इलाके में सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है, साथ ही गश्त भी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रखने और सतर्क रहने की अपील की है।






