
✍️ भागीरथी यादव
बिहार में सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासनिक मशीनरी को झकझोर दिया है। अब तक 51 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर–पोस्टिंग कर सरकार ने साफ संदेश दे दिया है कि शासन पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगा। शुक्रवार को 35 अधिकारियों के तबादले के साथ यह बदलाव और तेज हो गया।
प्रमुख विभागों से लेकर संवेदनशील जिलों तक नए अफसरों की तैनाती कर सरकार ने परफॉर्मेंस और भरोसे को प्राथमिकता दी है। डिजिटल गवर्नेंस, सामाजिक न्याय, खनन, विकास योजनाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे अहम क्षेत्रों में बदलाव से सरकार की नई रणनीति झलकती है।
यह फेरबदल सिर्फ कागजी नहीं, बल्कि सत्ता के पावर सेंटर में बदलाव का संकेत है। अब देखना होगा कि यह प्रशासनिक रीसेट ज़मीनी स्तर पर कितना असर दिखा पाता है।








