
✍️ भागीरथी यादव
भिलाई स्थित कल्याण कॉलेज में हुए गंभीर उपद्रव के मामले में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना के बाद से फरार चल रहे एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कनौजे को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को दुर्ग लाया गया, जहां उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि कल्याण कॉलेज में कुछ दिन पहले एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेताओं ने जमकर उत्पात मचाया था। आरोप है कि आकाश कनौजे और उसके साथियों ने कॉलेज के प्राचार्य कार्यालय में घुसकर शासकीय दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया, नेम प्लेट पर स्याही फेंकी और महत्वपूर्ण कागजात फाड़ दिए। इतना ही नहीं, प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा के साथ धक्का-मुक्की की गई और उन्हें जूते की माला पहनाने का प्रयास भी किया गया।
इस गंभीर घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से शासकीय कार्य में बाधा डालने, सरकारी दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाने और स्याही फेंकने जैसे आरोपों में आकाश कनौजे समेत कुल छह लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि मुख्य आरोपी आकाश कनौजे फरार चल रहा था।
इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आकाश कनौजे नागपुर में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही दुर्ग पुलिस की एक विशेष टीम नागपुर रवाना हुई और वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कॉलेज प्रशासन और पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली है।
फिलहाल पुलिस मामले की आगे की विवेचना कर रही है और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। घटना को लेकर छात्र राजनीति और कॉलेज परिसरों में अनुशासन को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।






