
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर। राजधानी रायपुर एक बार फिर चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात से दहल उठी। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पहाड़ी तालाब परिसर में रविवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ युवकों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते धारदार चाकू निकल आए और तालाब परिसर खून से सन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 8 से 9 बजे के बीच बीयर पीने को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने अचानक उग्र रूप धारण कर लिया। युवकों के बीच पहले गाली-गलौच हुई, फिर मारपीट शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक सड़क पर गिरते-पड़ते भागते नजर आ रहे हैं। एक युवक हाथ में बेल्ट लेकर दौड़ता दिखाई देता है, जबकि तालाब परिसर और सड़क पर खून के छींटे साफ देखे जा सकते हैं।
इस हमले में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। किसी के सीने में तो किसी के पेट में गहरी चोट आई है, वहीं एक युवक के बाएं हाथ में गंभीर जख्म बताया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, यह मामला किसी संगठित गैंगवार का नहीं, बल्कि रोजाना तालाब परिसर में बैठने वाले युवकों के आपसी विवाद का है। बावजूद इसके, इस वारदात ने इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।
इधर, वारदात को लेकर स्थानीय पार्षद सरिता दुबे ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की शिकायतें पहले भी की गई थीं, लेकिन समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, जिसका नतीजा यह हिंसक घटना है।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है, लेकिन सवाल यह है कि क्या राजधानी में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर अब प्रभावी अंकुश लग पाएगा या नहीं।






