
✍️ भागीरथी यादव
कोरिया/बैकुंठपुर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह पर बैकुंठपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक युवक को अश्लील वीडियो कॉल में फंसाकर डराया-धमकाया और अलग-अलग बैंक खातों के माध्यम से करीब 32 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी विजसेंद्र कुमार यादव, निवासी जूना पारा, बैकुंठपुर ने थाना बैकुंठपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 21 मई 2023 को उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वीडियो कॉल किया गया। कॉल रिसीव करते ही स्क्रीन पर एक युवती नग्न अवस्था में दिखाई दी, जिससे घबराकर उन्होंने तुरंत कॉल काट दी।
इसके बाद आरोपी ने वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट लेकर अश्लील फोटो प्रार्थी को भेजे और उन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपए की मांग करने लगा। बदनामी के डर से प्रार्थी लगातार दबाव में आ गया और आरोपी के बताए गए अलग-अलग बैंक खातों में कुल 32 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
मामले में दर्ज हुआ अपराध
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बैकुंठपुर में अपराध क्रमांक 168/23 के तहत धारा 388, 420, 120-बी IPC एवं 66(घ) आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
हरियाणा–राजस्थान से दबोचे गए आरोपी
पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी राजेश साहू के नेतृत्व में थाना बैकुंठपुर और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। बैंक खातों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए
मकसूद उर्फ मक्कू, पिता आजाद, उम्र 28 वर्ष, निवासी पेमा खेड़ा, थाना पुन्हाना, मेवात (हरियाणा)
प्रदीप, पिता जगराम चौधरी, उम्र 20 वर्ष, निवासी तातरपुर, मेवात (हरियाणा)
को मेवात (हरियाणा) एवं अलवर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को 15 दिसंबर 2025 को न्यायालय में पेश किया गया।
इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन लकड़ा, साइबर प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान, प्रधान आरक्षक दीपक पांडे, साइबर आरक्षक अमरेशा नंद एवं आरक्षक दिनेश उके का विशेष योगदान रहा।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इस तरह के वीडियो कॉल या साइबर ब्लैकमेलिंग की स्थिति में घबराएं नहीं, तत्काल पुलिस या साइबर सेल से संपर्क करें।






