
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा।
दीपका पुलिस ने कोयला अफरा-तफरी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अदानी पावर प्लांट के लिए गेवरा खदान से जयरामनगर रेलवे साइडिंग ले जाए जा रहे कोयले को बीच रास्ते में अवैध रूप से खपाने की साजिश रच रहे गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा है। कार्रवाई के दौरान करीब 5 लाख 76 हजार रुपये मूल्य का 335 टन कोयला और 6 ट्रेलर जब्त किए गए हैं, जबकि कई आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के अवैध कारोबार पर सख्त अंकुश लगाने के निर्देशों के तहत, एएसपी नीतिश ठाकुर एवं सीएसपी दर्री विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में दीपका पुलिस लगातार निगरानी कर रही थी। इसी क्रम में थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू को मुखबिर से सूचना मिली कि एसईसीएल गेवरा खदान से लोड ट्रेलर निर्धारित गंतव्य के बजाय कहीं और ले जाए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और घेराबंदी कर तीन कोयला लोड ट्रेलरों को पकड़ा गया। जांच में खुलासा हुआ कि यह कोयला अदानी पावर प्लांट के लिए जयरामनगर रेलवे साइडिंग पहुंचाया जाना था, लेकिन उसे अवैध रूप से दूसरे ठिकानों पर खपाने की तैयारी थी। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया।

मामले में पुलिस ने लक्ष्मण कुमार (25) निवासी मस्तुरी बिलासपुर, तुषार खांडे (24) निवासी परसदा सकरी, गोपी किशन सोनझरी (22) निवासी खमरिया बिलासपुर, दुर्गेश कुमार साहू (22) निवासी कोरबी हरदीबाजार और अतीक मेमन (26) निवासी हरदीबाजार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर भारी मात्रा में कोयला बरामद किया गया।

इसके साथ ही अवैध परिवहन में प्रयुक्त ट्रेलर क्रमांक CG 12 BG 5024, CG 12 BQ 9913, CG 12 BJ 4253, CG 15 EH 2713, CG 10 BP 5301 एवं CG 10 BU 9401 को भी जब्त कर लिया गया है। सभी आरोपियों को वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
फिलहाल दीपका पुलिस कोयला तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोयले के अवैध कारोबार पर आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।






