
✍️ भागीरथी यादव
पत्थर से कुचलकर युवक की निर्मम हत्या, नाबालिग आरोपी हिरासत में
कबीरधाम/पंडरिया।
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में कानून-व्यवस्था को झकझोर देने वाली सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। पंडरिया नगरपालिका क्षेत्र के घोघरा पारा में बीती रात एक युवक की पत्थर से बेरहमी से कुचलकर हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात पुलिस थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।
मृतक की पहचान कुनाल पुरकर (22 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रविवार देर रात किसी बात को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि गुस्से में आए हमलावर ने युवक पर ताबड़तोड़ पत्थर से वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पंडरिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है।
इस जघन्य हत्या के बाद घोघरा पारा सहित आसपास के इलाकों में भारी आक्रोश देखने को मिला। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने पंडरिया थाना का घेराव कर आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। घटना ने एक बार फिर थाने के इतने करीब अपराध होने पर पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।






