
✍️ भागीरथी यादव
रायपुर। राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र से सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब ब्लू वाटर इलाके में पानी के भीतर एक सिर कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय रहवासियों ने दोपहर के समय पानी में शव दिखाई देने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार, जब शव को पानी से निकाला गया तो उसका सिर मौके पर मौजूद नहीं था। प्रारंभिक जांच में शव काफी पुराना प्रतीत हो रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक के शरीर पर कोई कपड़े भी नहीं थे, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई है।
माना थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। शिनाख्त के लिए आसपास के सभी थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है, वहीं यह भी जांच की जा रही है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां ठिकाने तो नहीं लगाया गया।
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद से इलाके में डर और सनसनी का माहौल है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही पूरे मामले के खुलासे का दावा कर रही है।






